Bareilly Ki Barfi: वेलेंटाइन वीक के लिए जंगली पिक्चर्स लेकर आए तोहफा, आयुष्मान खुराना कृति सनन और राजकुमार राव की फिल्म होगी री-रिलीज
Bareilly Ki Barfi Re-Release: आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर बरेली की बर्फी दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। बरेली की बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश भी की थी। अब फैंस बेस्रबी से इस फिल्म को बड़े पर्दा पर दोबारा देखने का इंतजार कर रहे हैं।

Bareilly Ki Barfi Re-Release
Bareilly Ki Barfi Re-Release: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (kriti sanon) स्टारर 'बरेली की बर्फी' (Bareilly Ki Barfi) इस वेलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज होने वाली है। यह फिल्म प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई थी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और बेस्रबी से इस फिल्म को बड़े पर्दा पर दोबारा देखने का इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि ये फिल्म कब री- रिलीज होने वाली है।
'बरेली की बर्फी' साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। बरेली की बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश भी की थी। अब ये फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। बता दें ये फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है।
हाल ही में कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा-"मेरी सबसे प्यारी फिल्म फिर से एक रिलीज हो रही है। प्यार के इस महीने में फिर से बरेली में होगा प्यार भी, तकरार भी और हंगामा भी। इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आज 1 फरवरी को अश्विनी अय्यर तिवारी और जंगली पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फिल्म की री-रिलीज की सूचना दी है। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है।
क्या है फिल्म की कहानी
बरेली की बर्फी रोमांस और कॉमेडी वाली फिल्म है। जिसकी कहानी कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक उपन्यासकार से प्यार हो जाता है। कृति सेनन को ये बात पता नहीं होती कि वो जिसके साथ बात कर रही है, वह कोई और नहीं बल्कि पब्लिशर है। इस फिल्म में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, सीमा पाहवा, स्वाति सेमवाल भी नजर आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Chhaava Box Office: 20वें दिन भी कम नहीं हुई 'छावा' की आंधी, 500 करोड़ के लिए बस चंद कदम है दूर

BB 17 फेम अनुराग डोभाल ने वादियों के बीच की गर्लफ्रेंड संग की सगाई, सातवें आसमान पर दिखी 'बाबू भैया' की खुशी

कैटरीना कैफ ने देसी बहू बन लगाए 'ससुराल गेंदा फूल’ में ठुमके, वीडियो देख फैंस ने कहा-'विक्की जी देख लो भाभी को...'

Dharmendra का क्रिप्टिक पोस्ट इंटरनेट पर हुआ वायरल, फैन्स भी हुए चिंतित

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ने चुराई इस पाकिस्तानी सीरियल की कहानी? भड़के यूजर ने पकड़ी मेकर्स की चोरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited