Bastar: The Naxal Story Twitter Review: अदा शर्मा ने उधेड़ दी नक्सलवाद की बखिया, दर्शकों का भी जीता दिल

Bastar The Naxal Story Twitter Review: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। खास बात तो यह है कि एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। साथ ही नक्सलवाद की भी धज्जियां उड़ा दी हैं।

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ट्विटर रिव्यू

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ट्विटर रिव्यू

Bastar The Naxal Story Twitter Review: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी फिल्मों और अंदाज से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। अदा शर्मा ने साल 2023 में 'द केरल स्टोरी' से तूफान मचा दिया था। उनकी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी। वहीं अब अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म के साथ भी अदा शर्मा लोगों के दिलों में धाक जमाती दिख रही हैं। फिल्म की कहानी के साथ-साथ अदा शर्मा की एक्टिंग को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) में अदा शर्मा (Adah Sharma) ने आईपीएस नीरजा माधवन की भूमिका अदा की है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आम आदिवासी नक्सलवाद और माओवाद की चपेट में आ रहे हैं। मूवी को लेकर कहा जा रहा है कि इसे देखने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए होगा, क्योंकि इसके कई सीन्स ऐसे हैं जो झकझोर कर रख देंगे। अदा शर्मा की एक्टिंग की बात करें तो नीरजा माधवन के तौर पर वह खूब जची हैं। गुस्सा और तेवर उनके ऊपर खूब जच भी रहा है। वहीं लोग भी अदा शर्मा की तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं।
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) की तारीफ में एक यूजर ने लिखा, "कल बस्तर को देखने का मौका मिला। ये भी एक ऐसा छुपा हुआ मुद्दा है, जिसपर हमारा ध्यान बहुत कम ही जाता है। फिल्म नक्सलियों के बारे में बताती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे मासूम लोग उनका निशाना होते हैं और इसी तरह की व्यवस्था हर जगह फैली हुई है। मूवी में दिखाया गया कि कैसे साल दर साल वे अपना जाल बिछाते गए।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बस्तर: द नक्सल स्टोरी' देखी। लेकिन ऐसी फिल्म कभी नहीं देखी। हिंसा आपके सामने है, लेकिन ये भी उस 1000 प्रतिशत से कम है, जो माओवादियों ने आम लोगों के साथ किया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited