Rashmika Mandanna से पहले Parineeti Chopra की झोली में गिरने वाली थी Animal!! जाने क्या है असलियत

Animal Offers to Parineeti Chopra : वहीं एनिमल को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) का रोल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) को मिल रहा था लेकिन किसी कारण के चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Animal Offers to Parineeti Chopra

Animal Offers to Parineeti Chopra : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टार फिल्म एनिमल आज रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच भारी बज बना हुआ था जिसका असर आज फिल्म रिलीज पर थिएटर में देखने को मिल रहा है। आज एनिमल के लिए थिएटर फूल हो गए हैं। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह रणबीर कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है। वहीं एनिमल को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) का रोल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) को मिल रहा था लेकिन किसी कारण के चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

संदीप रेड्डी वंगा( Sandeep Reddy Wanga) की फिल्म एनिमल में गीतांजलि सिंह का किरदार रश्मिका मंदाना से पहले परिणीति चोपड़ा निभाने वाली थीं।जब इस फिल्म की घोषणा पहली बार 2021 में की गई थी, जिसमें परिणीति का नाम जुड़ा था। हालाँकि, अभिनेत्री ने कथित तौर पर इस परियोजना से किनारा कर लिया क्योंकि वह दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला कर रही थीं। हालाँकि एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रायल शूट के दौरान संदीप को परिणीति इस रोल के लिए उपयुक्त नहीं लगीं। मुख्य भूमिका के रूप में रश्मिका की घोषणा के बाद, परिणीति ने कहा था कि ये चीजें होती हैं, यह जीवन का अभिन्न अंग है। हमें हर दिन ऐसे विकल्प चुनने चाहिए। आप वह विकल्प चुनें जो आपके लिए सही हो।

वहीं एक कार्यक्रम में, संदीप ने एनिमल में गीतांजलि के रूप में रश्मिका की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह ऐसी शख्स हैं जो नायक को उसके माता-पिता से भी ज्यादा समझती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किरदार अलग और बहुत महत्वपूर्ण है जो पूरी फिल्म में रहेगा। बता दें कि एनिमल आज रिलीज हो गई है

End Of Feed