'मेरे बेटे होने से तुम उत्तराधिकारी नहीं होगे..' अभिषेक की फिल्म I Want to talk देख ऐसा क्यों बोले पापा अमिताभ बच्चन?

Amitabh Bachchan Praises Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांच टू टॉक (I Want to Talk) आज 22 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही अमिताभ बच्चन ने इस फिल्मों को लेकर अपना रिएक्शन शेयर कर दिया है। यहां इस पर नजर डालते हैं।

Amitabh Bachchan on Abhishek Bachchan's Performance in I Want to Talk

Amitabh Bachchan Praises Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पर अक्सर प्यार लुटाते नजर आते हैं। इस बीच अब अभिषेक की फिल्म आई वांच टू टॉक (I Want to talk) 22 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसको लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer Fans Reaction: तबाही निकला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर, लोग बोले- 'बॉलीवुड वाले 7 जन्मों में भी नहीं बना सकते..'

डायरेक्टर इम्तियाज अलि ने तो इसे अभिषेक की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस भी बताई है। फिल्म की कहानी ने इम्तियाज को इमोशनल तक कर दिया। इस बीच अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने बेटे की इस फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। फिल्म में अभिषेक की परफॉर्मेंस ने अमिताभ बच्चन का दिल एक बार फिर जीत लिया है। यहां उनके इस बयान पर एक नजर डालते हैं।

'मेरे बेटे हो तुम इसलिए मेरे उत्तराधिकारी नहीं हो..'

अमिताभ बच्चन ने एक फैन पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'इस परफॉर्मेंस के लिए एक ही शब्द है, जादूई, मेरा प्यार आशीर्वाद और भी बहुत कुछ.. मेरे बेटे, बेटे होने से मेरा उत्तराधिकारी नहीं होगा; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे ! अभिषेक मेरे बेटे ; मेरे उत्तराधिकारी'

End Of Feed