Bhediya BO Day 2: दूसरे दिन बढ़ा 'भेड़िया' का कलेक्शन, किया इतने करोड़ का बिजनेस

Bhediya day 2 box office collection: भेड़िया के मेकर्स को उम्मीद है कि रविवार के दिन फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलेगा और इसके कलेक्शन में एक बार फिर से उछाल देखने मिलेगा। अगर तीसरे दिन फिल्म कमाल दिखाती है तो इसके हिट होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

Bhediya box office

Bhediya box office

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bhediya Box Office Collection Day 2 : वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया सिनेमाघरों में आ चुकी है। लंबे समय से फैन्स को इस फिल्म का इंतजार था और जबसे ट्रेलर सामने आया था, तभी से तमाम दर्शकों के बीच फिल्म देखने का खासा उत्साह बन गया था। भेड़िया फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। लगभग 60-70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ गया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7.48 करोड़ के आसपास कमाई की है। देखा जाए तो बजट के हिसाब से फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ठीक ठाक है। फिल्म ने हिंदी भाषा में 7.37 करोड़, तेलुगू में 10 लाख और तमिल भाषा में एक लाख का बिजनेस किया था। वहीं, अब इसके दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक भेड़िया की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 10 करोड़ का बिजनेस किया है। जी हां, इसी के साथ फिल्म भेड़िया का कुल कलेक्शन 17.48 करोड़ हो गया है।

मेकर्स को उम्मीद है कि रविवार के दिन फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलेगा और इसके कलेक्शन में एक बार फिर से उछाल देखने मिलेगा। अगर तीसरे दिन फिल्म कमाल दिखाती है तो इसके हिट होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

फिल्म 'भेड़िया' के टीजर और ट्रेलर को तो ऑडियंस ने काफी पसंद किया था और गाने भी इस फिल्म के सुपरहिट रहे हैं। फिल्म का निर्देशन 'स्त्री' जैसी कॉमेडी हॉरर फिल्म बनाने वाले अमर कौशिक ने किया है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। हॉरर कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल ने अहम भूमिका निभाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited