Bhediya Box Office Day 1: 'भेड़िया' को मिली शानदार ओपनिंग, वरुण धवन की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Bhediya Box Office Day 1 Collection: निर्देशक अमर कौशिक कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं। उनकी पिछली दो फिल्म 'बाला' और 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। लगभग 60 करोड़ के बजट में बनी 'भेड़िया' फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

bhediya Box office

Bhediya Day 1 Box Office Collection: वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में 25 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी क्रेज है। लोग 'भेड़िया' बने वरुण धवन को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसके बाद से ही वरुण धवन के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे। साथ ही इसे टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में पहले से ही अजय देवगन की 'दृश्यम 2' मौजूद है। अब 'भेड़िया' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है।

लगभग 60 करोड़ के बजट में बनी 'भेड़िया' फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को इस फिल्म ने 7.50 करोड़ का कारोबार किया है। जो कि बजट के हिसाब से सही शुरुआत कहा जा सकता है। हालांकि फिल्म का भविष्य शनिवार और रविवार के कलेक्शन के बाद ही तय हो सकेगा। अगर वीकएंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल दर्ज किया गया तो इसके हिट होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

End Of Feed