Bhediya Movie Leak online: Tamilrockers और Filmyzilla पर रिलीज होते ही लीक हुई Varun Dhawan-Kriti Sanon की भेड़िया

Bhediya Full Movie Leak Online: बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन (Varun Dhawan) और अदाकारा कृति सेनन (Kriti Sanon) की नई फिल्म भेड़िया (Bhediya) इंटरनेट पर लीक हो गई है। तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) और फिल्मीजिला (Filmyzilla) जैसी साइट्स ने भेड़िया को रिलीज होते ही इंटरनेट पर लीक कर दिया है। इन साइट्स से लोग फ्री में भेड़िया डाउनलोड कर रहे हैं और घर बैठे देख रहे हैं।

Bhediya Movie Leak online by Tamilrockers and Filmyzilla

Bhediya Movie Leak online by Tamilrockers and Filmyzilla

Bhediya Full Movie Leak Online: बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन की नई फिल्म भेड़िया का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे। फिल्म भेड़िया (Bhediya) में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसी धांसू अदाकारा नजर आएंगी। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पहली बार दिलवाले में देखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई थी लेकिन दर्शकों को भेड़िया से बहुत सारी उम्मीदें हैं। फिल्म भेड़िया का कॉन्सेप्ट काफी अलग है, जिसे देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म भेड़िया के ट्रेलर और गानों ने भी दर्शकों को उत्साहित किया है, जिस कारण हर किसी की नजरें इस फिल्म पर हैं।

फिल्म भेड़िया को लेकर जिस तरह का उत्साह दर्शकों में है, उसी तरह का उत्साह फिल्में लीक करने वाली साइट्स में भी है। ऐसी साइट्स जानती हैं कि भेड़िया को देखने के लिए दर्शक कितने उत्साहित हैं, जिस कारण ये वरुण धवन की फिल्म को लीक करने के लिए कमर कसे हुई हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड फिल्में लीक करने वाली साइट्स तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) और फिल्मीजिला (Filmyzilla) ने भेड़िया रिलीज होते ही लीक कर दी है। तमिलरॉकर्स और फिल्मीजिला ने भेड़िया का फर्स्ट-शो शुरू होते ही इसका एचडी प्रिंट इंटरनेट पर लीक कर दिया है। तमिलरॉकर्स (Filmyzilla) और फिल्मीजिला (Filmyzilla) जैसी साइट्स की इस हरकत से भेड़िया के निर्माताओं को काफी नुकसान होने वाला है। अगर दर्शकों को भेड़िया फ्री में उपलब्ध हो जाएगी तो वो इसे देखने के लिए थिएटर नहीं जाएंगे। जहां बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही हैं, वहां तमिलरॉकर्स और फिल्मीजिला जैसी साइट्स भेड़िया के मेकर्स की परेशानी का सबब बन गई हैं।

भेड़िया में नजर आएगा कमाल का वीएफएक्स वर्क

वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया में दर्शकों को कमाल का वीएफएक्स वर्क देखने को मिलेगा। फिल्म देखने के लिए पहुंचे दर्शक लगातार मेकर्स की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने कुछ हटकर ट्राई किया है। बॉलीवुड निर्माता काफी समय से घिसी-पिटी फिल्में बना रहे थे, जिनके बीच में भेड़िया बिल्कुल अलग नजर आ रही है। दर्शकों की मानें तो फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन ने कमाल की अदाकारी की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited