Bhediya Occupancy Report Day 1: 'भेड़िया' ने की 'जुग जुग जियो' से भी खराब शुरुआत, मॉर्निंग शोज में नहीं दिखे दर्शक
Bhediya Occupancy Report Day 1: वरुण धवन और कृति सेनॉन की फिल्म 'भेड़िया' को मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है। फिल्म की पहले दिन ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट की बात करें तो 'भेड़िया' को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। ये फिल्म 'जुग जुग जियो' से भी पीछे रह गई है। बताया जा रहा है कि भेड़िया ने केवल 10% की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई है।
Varun Dhawan Bhediya
Bhediya Occupancy Report Day 1: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) ने 25 नवंबर यानी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से इसे शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। बीती रात बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी 'भेड़िया' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म को देखने के बाद कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है। फिल्म की एडवांस बुकिंग बुकिंग की बात करें तो इसे कुछ खास शुरुआत नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो वरुण धवन की 'जुग जुग जियो' ने 'भेड़िया' को धूल चटा दी है। फिल्म को 3375 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया था। इसके हर दिन 11,384 के भी ज्यादा शोज थे।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 'जुग जुग जियो' ओपनिंग डे पर मजबूत शुरुआत की थी। फिल्म ने लगभग 20% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई थी। वहीं अब वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' की ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो इसने पहले दिन केवल 5 से 10 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई है। एक तरफ जहां 'जुग जुग जियो' ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं 'भेड़िया' के पहले दिन के आंकड़े निर्माताओं की चिंता का कारण बन सकते हैं। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलने के बाद इसके शाम के शोज में दर्शकों की बड़ी भीड़ देखने को मिल सकती है।
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ लीड रोल में कृति सेनॉन नजर आ रही हैं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में वरुण-कृति के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 6 से 8 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited