Bheed Trailer देखकर खौला देशभक्तों का खून, मेकर्स को YouTube से हटाना पड़ा वीडियो

Bheed Trailer removed from YouTube: राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर और पंकज कपूर की अपकमिंग फिल्म भीड़ का ट्रेलर इंटरनेट से हटा लिया गया है। लोगों का मानना है कि मेकर्स ने यह फैसला लोगों का गुस्सा देखने के बाद लिया है, जो भीड़ का ट्रेलर देखने के बाद आगबबूला हो उठे थे।

Bheed Trailer देखकर खौला देशभक्तों का खून, मेकर्स को YouTube से हटाना पड़ा वीडियो

Bheed Trailer removed from YouTube: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अदाकारा भूमि पेडनेकर ने कुछ दिनों पहले ही अपनी नई फिल्म भीड़ का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया था, जिसको लेकर विवाद होने लगा था। भीड़ के ट्रेलर में कोविड-19 की सिचुएशन दिखाई गई थी और यह बात साबित करने की कोशिश की गई थी कि सरकार की तरफ से जल्दबाजी की गई, जिसकी वजह से करोड़ों देशवासियों को कई महीनों तक परेशानी का सामना करना पड़ा और कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

फिल्म भीड़ का ट्रेलर कई लोगों को पसंद नहीं आया क्योंकि उन्हें लगा कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म से सरकार पर हमला करने की कोशिश की है, जो जायज नहीं है। भारतीय सरकार ने कोविड 19 महामारी के समय कई कदम उठाए थे, जिनमें से सबसे कड़ा कदम लॉकडाउन लगाना था। इसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन महामारी के दौर में इसके अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था। अनुभव सिन्हा भीड़ के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान हुई परेशानी पर्दे पर पेश करेंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में भी नजर आई थी।

भीड़ कई लोगों को लग रही है एजेंडा मूवी

End Of Feed