'एक चट्टान और 100 शैतान' की कहानी है Bholaa, तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी फिर देगी Super Hit!
Ajay Devgn and Tabu Movie Bholaa Official Trailer: 'भोला' के ट्रेलर को देखकर कुल मिलाकार कहा जाए तो ये एक्शन और रोमांच से भरपूर है। इसे जिसे देखकर वाकई दर्शकों को मजा आ गया है। बता दें, अजय देवगन की भोला साउथ सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का ऑफिशियल रीमेक है
bhola trailer
Bholaa Official Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) की अचअवेटेड फिल्म 'भोला' (Bholaa) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तभी से ये चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में इसे लेकर और उत्सुकता बढ़ा दी है। 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' का ट्रैलर जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरा हुआ है। बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे फैंस का ट्रेलर देखकर दिल खुश हो गया है। 6 मार्च यानी सोमवार के लिए भोला का ट्रैलर रिलीज किया गया और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर छा गया है।
'भोला' का धामकेदार ट्रेलर 3D में रिलीज किया गया है। इसमें अजय देवगन माथे पर भस्म लगाकर, दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने बुराई का सर्वनाश करने की कसम आई है वहीं पुलिस ऑफिसर के रूप में तब्बू का रोल भी काफी इंस्ट्रेस्टिंग दिख रहा है। बात अगर कहानी की करें तो 'भोला' एक बाप और बेटी की रिश्ते की शानदार कहानी है, जो अजय की इस फिल्म को खास बनाती है।
'दृश्यम 2' की अपार सफलता के बाद फैंस अजय देवगन और तब्बू के साथ आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय देवगन और तब्बू एकबार फिर से बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट पारी खेल सकते हैं।
'भोला' के ट्रेलर को देखकर कुल मिलाकार कहा जाए तो ये एक्शन और रोमांच से भरपूर है। इसे जिसे देखकर वाकई दर्शकों को मजा आ गया है। बता दें, अजय देवगन की भोला साउथ सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का ऑफिशियल रीमेक है। अजय देवगन ने बतौर एक्टर के अलावा इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 3 में आकर बाहर हुए रजत दलाल, गुस्साए फैंस ने बॉयकॉट किया शो
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited