Bhola Shankar Box Office Collection 3 Day : तीसरे दिन धीमी हुई चिरंजीवी की फिल्म की चाल, जाने कितनी हुई अब तक कमाई
Bhola Shankar Box Office Collection 3 Day : "भोला शंकर" ने दूसरे दिन जहां 70 करोड़ कमाए वहीं तीसरे दिन रफ़्तार धीमी पड़ गई है। आइए जानते हैं चिरंजीवी स्टार इस फिल्म में तीसरे दिन कितनी कमाई की
Bhola Shankar Box Office Collection 3 Day
Bhola Shankar Box Office Collection 3 Day : साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी( Chiranjeevi) की फिल्म 'भोला शंकर' इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। तमिल में बनी इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ( Tamaannah Bhatia) , कीर्थी सुरेश ( Keerthy Suresh) और चिरंजीवी लीड किरदार में हैं। फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर आई थी , शुरुआत में फिल्म को फैंस का साथ मिला लेकिन अब लगता है कि फिल्म की चमक थोड़ी कम पड़ गई है। "भोला शंकर" ने दूसरे दिन जहां 70 करोड़ कमाए वहीं तीसरे दिन रफ़्तार धीमी पड़ गई है। आइए जानते हैं चिरंजीवी स्टार इस फिल्म में तीसरे दिन कितनी कमाई की
तमिल डायरेक्टर मिहिर रमेश ( Meher Ramesh0 की फिल्म भोला शंकर ने पहले दिन 16 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की जिसमें 7 करोड़ का कलेक्शन दर्ज हुआ। फिल्म ने तीसरे दिन केवल 3 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद लग रहा है कि फिल्म का असर धीमा पड़ता जा रहा है। फिल्म समीक्षक के अनुसार भोला शंकर केवल 50 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाएगी। बता दे कि तमिल फिल्म का बजट 100 करोड़ है।
बता दे कि चिरंजीवी साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं उन्हें तमिल के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी लोग देखना पसंद करते हैं। भोला शंकर के साथ टक्कर में रजनीकांत की जेलर, सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 मूवी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited