Bholaa Twitter Review: हॉलीवुड लेवल का एक्शन दिखाती है अजय देवगन की 'भोला', फैंस ने बताया मास्टपीस

Bholaa Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस तबू स्टारर 'भोला' (Bholaa) आज 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स सामने आ रहा है। फिल्म के जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर ने सिनेमाघरों में फैंस का दिल जीत लिया है।

Bholaa Twitter Review

मुख्य बातें
  • अजय देवगन और तबू की फिल्म 'भोला' आज रिलीज हो गई है।
  • फिल्म भोला को लेकर फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स सामने आ रहा है।
  • फिल्म 'भोला' तमिल ब्लॉकबास्टर 'कैथी' का हिन्दी रीमेक है।

Bholaa Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस तबू (Tabu) स्टारर 'भोला' (Bholaa) आज 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म 'भोला' वैसे तो तमिल ब्लॉकबास्टर 'कैथी' का हिन्दी रीमेक है लेकिन बावजूद इसके फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभी तक ट्विटर पर फिल्म को लेकर जो रिव्यू सामने आए हैं, वह काफी पॉजिटिव है। कई फैंस का मानना है कि 'भोला' से पहले इस लेवर का एक्शन शायद ही किसी बॉलीवुड फिल्म में देखने को मिला है। अजय देवगन ने 'भोला' में अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। कुल मिलाकर 'भोला' एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर मूवी साबित हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता का गवाह बन सकता है। फिल्म के जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर की तुलना फैंस हॉलीवुड की फिल्मों से कर रहे हैं। आइए एक बार फिल्म भोला को लेकर फैंस के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

जबदस्त एक्शन से भरपूर है 'भोला'

संबंधित खबरें

अजय देवगन और तबू स्टारर 'भोला' जबरदस्त एक्शन से भरपूर हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में देखने पर बढ़िया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 'भोला' में बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। एक यूजर ने भोला को देखने के बाद लिखा, 'फिल्म का एक्शन एक अलग ही लेवल का है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक काफी इमोशनल है, कुल मिलाकर फिल्म पैसा वसूल है।' एक और यूजर ने लिखा, 'अजय देवगन का एक्शन बेहतरीन है, एक बार फिर तबू ने अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed