Bhool Bhulaiya 3: पूजा-पाठ के साथ Kartik Aryan ने शुरू की शूटिंग, विद्या बालन-तृप्ति डिमरी ने भी जोड़े भगवान के आगे हाथ
Bhool Bhulaiya 3 Shooting Video: फिल्म भूल भुलैया 3 के सेट से पहले दिन की शूटिंग का वीडियो सामने आया है। सिर्फ यही नहीं फिल्म के मुख्य कलाकार तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और कार्तिक आर्यन भी नजर आए।
Bhool Bhulaiya 3 Shooting Video
Bhool Bhulaiya 3 Shooting Video: साल 2024 की दिवाली इस बार खास होने वाली है फिल्मों के चाहने वालों के लिए। इस दिन बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया 3 बड़े परदे पर रिलीज होगी, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। हाल ही में शूटिंग के पहले दिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी क्रू मेंबर और कलाकार नजर या रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए वो मजेदार वीडियो।
टी सीरीज ने अपने ट्विटर हैंडेल पर वीडियो शेयर कर दिखाया की कैसे फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiya 3) की शूटिंग शुरू हो गई है। वीडियो के शुरुआत में देखने को मिला की कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), विद्या बालन (Vidya Balan) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने सेट पर एंट्री मारी। साथी ही सभी क्रू और डायरेक्टर संग उन्होंने पूजा की, शूटिंग के पहले दिन सेट को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। सभी ने गणेश जी की आरती कर शूटिंग शुरू की कार्तिक को ट्रेन के सेट पर देखा गया।
फिल्म को अनीस बाजमी डायरेक्ट कर रहे हैं और भूषण कुमार निर्माता हैं। इसी के साथ फिल्म में माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली है, यह पहली बार होगा की रूह बाबा और मंजुलिका साथ में नजर आएंगे। यह वीडियो देख लोगों फिल्म के रिलीज होने का इंतेजार कर रहे हैं। जानकारी के लिए बात दें फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ का बताया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited