Bhool Bhulaiyaa 3: तीसरे पार्ट में होगी Akshay Kumar की वापसी !! Kartik Aaryan को मिलेगी कड़ी टक्कर

Akshay Kumar in Bhool Bhulaiyaa 3: हाल ही में जूम से बात करते हुए कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एंट्री पर बड़ा बयान दिया है। आइए जानें क्या अक्षय कुमार 'भूल भुलैया 3' में दिखाई देंगे।

Kartik Aaryan-Anees Bazmee-Akshay Kumar

Akshay Kumar in Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का फिल्मों बीते कुछ महीनों से खतरें में नजर आ रहा है। 'ओएमजी 2' के अलावा अक्षय कुमार की कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। कई फ्लॉप्स देने के बाद भी अक्षय कुमार के पास इस समय अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। अपने फिल्मी करियर में अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। एक्शन के साथ-साथ उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में भी खूब धमाल मचाया है। अक्षय कुमार ने फिल्म 'भूल भुलैया' अपने एक्टिंग से दर्शकों को आकर्षित कर दिया। इस फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया था। जूम से बात करते हुए अब अनीस बज्मी ने फिल्म 'भूल भुलैया 3' में अक्षय कुमार की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

संबंधित खबरें

जूम से बात करते हुए अनीस बज्मी में 'भूल भुलैया 3' में अक्षय कुमार की वापसी पर बड़ा अपडेट साझा किया। अनीस बज्मी ने कन्फर्म कर दिया है कि 'भूल भुलैया 3' में अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे। अनीस बज्मी ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार उनके साथ काम करने के लिए बेताब हैं लेकिन इस समय उनके पास कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं है, जिसमें वो दोनों साथ में काम कर पाएं। अनीस बज्मी ने बताया कि आने वाले दिनों में हम जल्द ही साथ में काम करेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed