Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की मूवी से कियारा आडवाणी हुई आउट? तृप्ति डिमरी की एंट्री से उठे सवाल
Kiara Advani OUT from Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कुछ देर पहले ही इस बात का ऐलान किया है कि उनकी अपकमिंग भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की एंट्री हो गई है। कार्तिक आर्यन के इस अनाउंसमेंट के बाद से ही लोग पूछ रहे हैं कि कियारा भूल भुलैया 3 का हिस्सा हैं या नहीं?
Tripti Kiara Kartik
Kiara Advani OUT from Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। भूल भुलैया 2 के हिट होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म सीरीज की तीसरी मूवी का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने इसके लिए कमर भी कस ली है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। शूटिंग शुरू होने से पहले मेकर्स इसकी स्टारकास्ट के नाम लोगों के सामने पेश कर रहे हैं। कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कुछ देर पहले ही ऐलान किया है कि उनकी फिल्म में एनिमल फेम तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार प्ले करती दिखाई करेंगी। कार्तिक आर्यन ने मजेदार पोस्ट के साथ भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी का स्वागत किया है।
भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी की एंट्री से खुश हुए फैंस
जब से कार्तिक आर्यन ने ऐलान किया है कि उनकी मूवी में तृप्ति डिमरी अहम किरदार प्ले करती दिखाई देंगी, तब से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। एनिमल के बाद से ही तृप्ति की डिमांड फैंस के बीच में बढ़ गई है। फैंस का मानना है कि भूल भुलैया 3 के साथ उनका नाम जुड़ने से इस फिल्म फ्रेंचाइजी में चार चांद जुड़ गए हैं।
क्या कियारा जुड़ी रहेंगी भूल भुलैया 3 के साथ
अदाकारा तृप्ति डिमरी की एंट्री के बाद से ही फैंस के मन में यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या कियारा आडवाणी इस फिल्म सीरीज के साथ जुड़ी रहेंगी? मेकर्स ने तृप्ति के नाम का ऐलान करते हुए यह नहीं बताया है कि वो कियारा को रिप्लेस करने वाली हैं या मेकर्स दोनों हीरोइन्स को साइन कर चुके हैं। वैसे आप भूल भुलैया 3 में दोनों हसीनाओं को कार्तिक के साथ देखना चाहते हैं या नहीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited