Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक-तृप्ति लेह में कर रहे हैं रोमांटिक गाने की शूटिंग, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनीज बज्मी कर रहे हैं। कार्तिक और तृप्ति इस समय लेह में रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे हैं।

Kartik Aaryan and Triptii Dimri (credit pic: Instagram)

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर काफी बज बना हुआ है। 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) मुख्य भूमिका में है। अभी फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। फिल्म से जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक और तृप्ति फिल्म के रोमांटिक गाने की शूटिंग लद्दाख में कर रहे हैं। मेकर्स भूल भुलैया 3 को दर्शकों के लिए ग्रैंड बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-Yudhra Box Office Collection Day 1: सिद्धांत-राघव की एक्शन फिल्म ने पहले दिन की बंपर ओपनिंग, करीना की बकिंघम मर्डर्स को छोड़ा पीछे

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, सचेत और परंपरा इस गाने को अपनी सुरीली आवाज में गाया है। गाने का म्यूजिक प्रीतम, अमाल मलिक और तनिश बागची ने दिया है। सोर्स ने बताया कि ये बिल्कुल नया गाना है जिसे विजय गांगुली कोरियोग्राफ कर रहे हैं। इसी के साथ सूत्र ने बताया कि 'लबो को लबो पे' गाने को रिक्रिएट वर्जन में नहीं लाया जा रहा है। ये सिर्फ अफवाह है।

लेह में कर रहे हैं कार्तिक-तृप्ति शूटिंग

गाने में लेह की खूबसूरती को दिखाया जाएगा। कार्तिक ब्लैक वेस्ट, लेदर जैकेट और ब्राउन टाउजर में नजर आएंगे। वहीं, तृप्ति शिफॉन की साड़ी में नजर आएंगी। इस गाने को देखकर आपको यश चोपड़ा की फिल्मों की याद आएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने गाने की शूटिंग लेह में होने पर एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए लेह से ज्यादा अच्छी जगह क्या हो सकती है। ये हमारी फिल्म भूल भुलैया 3 से बिल्कुल मेल खाता है जो फिल्म के लिए शानदार पृष्ठभूमि पेश करता है। ये फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भूल भुलैया 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी के सिंघम अगेन भी रिलीज होगी।

End Of Feed