Bhool Bhulaiyaa 3 VS Singham Again: कार्तिक आर्यन ने 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट में बदलाव करने की रिक्वेस्ट !! जल्द फैसला लेंगे मेकर्स

Bhool Bhulaiyaa 3 VS Singham Again: दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में बड़ी टक्कर होने वाली है। इस क्लैश से बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को कॉल कर कहा है कि वो 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट को आगे पुश कर दें।

Singham Again and Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 VS Singham Again: 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद से ही अनीस बज्मी ने फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया था। कार्तिक आर्यन को फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) में एक बार रूह बाबा के रोल में देखने के लिए फैन्स भी बेकरार हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मेकर्स को फिल्म को रिलीज करने के लिए दिवाली वीक चुना है। इस फिल्म के साथ अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की टक्कर होनी है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'सिंघम अगेन' से 'भूल भुलैया 3' की टक्कर ना हो इसलिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने रोहित शेट्टी से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने की रिक्वेस्ट की है।

रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट बदलने के लिए कॉल की है। कार्तिक आर्यन चाहते हैं कि उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को 1 नवंबर के दिन रिलीज किया जाए। कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी के रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि वो फिल्म 'सिंघम अगेन' को 2 हफ्ते आगे बढ़ाकर 15 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दें।

अभिनेता को ऐसा लगता है कि इससे दोनों की फिल्मों की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर दोनों फिल्मों का क्लैश होता है तो ये फिल्में उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाएंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स 'सिंघम अगेन' की रिलीज में बदलाव करते हैं या नहीं? सुनने में यह भी आया है कि रोहित शेट्टी ने अजय देवगन और बाकी निर्माताओं के साथ भी फिल्म की रिलीज को लेकर मीटिंग की है।

End Of Feed