Bhool Bhulaiyaa 3 VS Singham Again: रूह बाबा का कमबैक देख थू-थू कर रहे सिंघम के फैंस, बोले 'वही घिसी-पिटी कहानी...'
Bhool Bhulaiyaa 3 VS Singham Again: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए दीवाली 2024 धमाकेदार होने वाली है। इस साल दीवाली के मौके पर अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में टकराएंगी। ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दोनों फिल्मों की टक्कर से लोगों को भयंकर नुकसान होगा लेकिन दर्शकों के बीच इस टकराव की वजह से अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है।
Bhool Bhulaiyaa 3 VS Singham Again
Bhool Bhulaiyaa 3 VS Singham Again: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस दीवाली भयंकर जंग देखने को मिलने वाली है क्योंकि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन एक ही दिन पर सिनेमाघरों में कदम रखने वाली हैं। बॉलीवुड में होने वाली इस जंग की वजह से काफी अफरा-तफरी का माहौल है क्योंकि मेकर्स ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पाने की लड़ाई कर रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के फैंस के बीच भी जंग का ऐलान हो गया है। बीते दिनों फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था, जिसने सभी के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है तो वहीं 9 अक्टूबर के दिन कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसको लेकर अलग-अलग रिएक्शन्स आ रहे हैं।
अगर भूल भुलैया 3 के ट्रेलर की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो इस बार दो-दो मंजुलियाओं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का सामना करेंगे। जहां दर्शकों ने विद्या बालन को पहले भूल भुलैया में देखा था तो वहीं माधुरी दीक्षित का रोल अभी भी अनसुलझी गुत्थी बना हुआ है कि वो किसका किरदार प्ले करने वाली हैं? हालांकि इतना तय है कि इस बार कार्तिक को इन दोनों का सामना अकेले करना होगा।
फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर देखने के बाद कार्तिक आर्यन के फैंस तो इसकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन अजय देवगन के फैंस लगातार बोल रहे हैं कि इसमें कुछ भी नया नहीं देखने को मिलेगा। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, 'भूल भुलैया 3 में नया क्या है? वही पुरानी कहानी है... वही पुराने किरदार...। सिंघम अगेन को लेकर बने बज के सामने भूल भुलैया 3 काफी बौनी नजर आ रही है। ' इंटरनेट पर लोग लगातार भूल भुलैया 3 के ट्रेलर पर कमेंट करके बोल रहे हैं कि मेकर्स ने ज्यादा मेहनत किए बिना ही एक ऐसी कहानी पेश की है, जिसे दो बार पहले भी देखा जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited