Bhoot Bangla: तब्बू ने शुरू की अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी की शूटिंग, सेट से फोटो की शेयर

Tabu Start Shooting For Bhoot Bangla: अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla) के लिए मेकर्स ने 90 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस तब्बू को फाइनल किया था। अब एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट से एक पिक शेयर की है, जिसे देख फैन्स भी उन्हें इस मूवी में देखने के लिए बेताब हैं।

Tabu Start Shooting For Bhoot Bangla

Tabu Start Shooting For Bhoot Bangla: 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट मूवी करने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla) जैसी नई हॉरर कॉमेडी के लिए प्रियदर्शन संग हाथ मिलाया है। इस मूवी की शूटिंग मेकर्स ने शुरू कर दी है। अक्षय कुमार स्टारर के लिए निर्माताओं ने तब्बू को कास्ट किया है। बीते दिन यानी रविवार को तब्बू (Tabu) ने फिल्म की शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'भूत बंगला' के शूटिंग सेट से पिक शेयर की है, जिसे देख फैन्स की बेताबी बढ़ गई है।

'भूत बंगला' में नजर आएंगी तब्बू

तब्बू ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा कर दी है कि वो फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। फिल्म के सेट से क्लिपबोर्ड की फोटो शेयर करते हुए तब्बू ने कैप्शन दिया, 'हम यहां बंद हैं।' फैन्स तब्बू को अक्षय कुमार के साथ देखने के लिए बेक़रार हैं। अक्षय कुमार ने यह भी बताया था कि फिल्म में परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। शूटिंग इस समय जयपुर में चल रही है। मेकर्स को तब्बू इस फिल्म के लिए परफेक्ट लगी हैं क्योंकि वो हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' में नजर आ चुकी हैं।

प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'भूत बांग्ला' को शोभा कपूर और एकता आर कपूर क बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। यह मूवी आकाश ए कौशिक द्वारा लिखी गई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

End Of Feed