गुलशन कुमार की बायोपिक पर 7 साल बाद फिर शुरू हुआ काम, बॉलीवुड के ये सितारे निभा सकते हैं लीड रोल

गुलशन कुमार की बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। साल 2017 में इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हुई थी। बाद में इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया गया। अब टी सीरीज प्रमुख भूषण कुमार इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करना चाहते हैं। प्रोड्यूसर ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है।

gulshan kumar

Gulshan Kumar (credit pic: Instagram)

टी सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार (Bhushan Kumar) लंबे समय से बायोपिक 'मोगुल' पर काम करना चाहते हैं जो उनके पिता गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म में गुलशन कुमार की जर्नी से लेकर उनकी मौत तक को दिखाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को कई सालों पहले अनाउंस किया गया था। लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिर गुलशन कुमार की बायोपिक पर काम शुरू हुआ है। इंडस्ट्री के करीबी सूत्र ने बताया है कि भूषण कुमार ने अपने पिता की कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए कमर कस ली है। ये भी पढ़ें- अजय देवगन की ये 5 फिल्में करेंगी 500 करोड़ की कमाई, सिंघम अगेन समेत इन फिल्मों से थरा जाएगा बॉक्स ऑफिस
प्रोड्यूसर ने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।इस प्रोजेक्ट में अभी कितना समय लगेगा। इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस समय ये प्रोजेक्ट टीसीरीज की लिस्ट में सबसे ऊपर है। पहले इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करने वाले थे। लेकिन अब वो इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए नहीं है। फिल्म के स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए जा रहे हैं। लेखकों की टीम प्रोजेक्ट में कई बदलाव कर रही है। अभी ये प्रोजेक्ट अपनी स्क्रिप्टिंग फेज में है।
रणबीर को कास्ट करना चाहते हैं भूषण कुमार
सूत्र ने बताया, इस फिल्म के लिए भूषण कुमार ने रणबीर कपूर से बात की है। रणबीर ने इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि एक्टर 2026 तक अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से कमिटेड है। भूषण कुमार ने इस रोल के लिए वरुण धवन और आयुष्मान खुराना से भी बात कर रहे हैं। 2017 में अक्षय कुमार और सुभाष कपूर के साथ इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हुई थी। अक्षय ने क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से इस फिल्म को छोड़ दिया था। इसके बाद इस फिल्म में आमिर खान की एंट्री हुई। मीटू का आरोप लगने की वजह से सुभाष कपूर को इस फिल्म से हटा दिया गया। बाद में आमिर खान ने भी लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया। ये फिल्म बीच में ही रह गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited