अजय देवगन की 'शैतान' को रणदीप हुड्डा ने दी खुली चुनौती, जारी की 'Tera Kya Hoga Lovely' की रिलीज डेट

Tera Kya Hoga Lovely Clash With Ajay Devgn's Shaitaan: निर्माताओं ने रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की आने वाली फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' की रिलीज डेट जारी कर दी है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन स्टारर 'शैतान' से होने जा रही है। दोनों फिल्में 8 मार्च को रिलीज होंगी।

Tera Kya Hoga Lovely Clash With Shaitaan

Tera Kya Hoga Lovely Clash With Ajay Devgn's Shaitaan: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की नई फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' (Tera Kya Hoga Lovely) का ट्रेलर मेकर्स ने कुछ दिनों पहले रिलीज किया था। ट्रेलर लोगों को पसंद आया है। ऐसे में अब निर्माताओं ने रणदीप हुड्डा स्टारर की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। यह फिल्म अब 8 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी दिन बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) भी रिलीज होने जा रही है।

रणदीप हुड्डा स्टारर 'तेरा क्या होगा लवली' का अजय देवगन की 'शैतान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश होगा। इस तगड़े क्लैश को देखने के लिए फैन्स भी बेकरार हैं। दिलचस्प बात यह है कि अजय देवगन स्टारर 'शैतान' के ट्रेलर को भी लोगों की ओर से शानदार रिव्यू मिले हैं। दोनों की फिल्मों को ऑडियंस देखने के लिए बेताब है। मेकर्स ने आज फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया है

बता दें रणदीप हुड्डा की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' में इलियाना डिक्रूज लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैन्स इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ ने किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की 'शैतान' में आर माधवन और ज्योतिका लीड रोल में दिखाई देंगी। 'शैतान' का निर्देशन विकास बहल ने किया है। दोनों ही फिल्में 8 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

End Of Feed