Bipasha Basu first Karva Chauth : बिपाशा बसु का पहला करवा चौथ था बहुत खास था, हबी ने लुटाया था खूब सारा प्यार

Bipasha Basu first Karva Chauth : बॉलीवुड डीवा बिपाशा बसु ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी फोटो शेयर की है। यह फोटो एक्ट्रेस के पहले करवाचौथ की है जब वह शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मना रही थी।

Bipasha Basu first Karva Chauth

Bipasha Basu first Karva Chauth : बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ( Bipasha Basu) ने अपने पहले करवाचौथ को याद करते हुए एक फोटो शेयर की है। शादी के बाद हसीना ने कैसे अपना जन्मदिन मनाया था इसकी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हुए प्यार सा पोस्ट किया है। पोस्ट के साथ बिपाशा ने अपने मन के भाव भी बया किए हैं उन्होंने लिखा कैसे इतना समय एक साथ बीत गया। आइए अदाकारा की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

बॉलीवुड डीवा बिपाशा बसु ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी फोटो शेयर की है। यह फोटो एक्ट्रेस के पहले करवाचौथ की है जब वह शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मना रही थी। बिपाशा ने अपना पहला करवा चौथ याद करते हुए पोस्ट शेयर की है, इस फोटो में एक्ट्रेस ने गुलाबी और सफेद रंग का सूट पहना है उनके साथ पति करण सिंह ग्रोवर भी सफेद कुर्ते में जच रहे हैं। फोटो में कपल बेहद प्यारे लग रहे हैं। हसीना ने फोटो शेयर करते हुए बेहद प्यारा कैप्शन लिखा है , पोस्ट डालते हुए बिपाशा ने हमारी शादी के बाद हमारा पहला करवा चौथ , समय बहुत तेजी से बीत गया. आपके लिए मेरा प्यार और प्रार्थनाएं , हर साल और मजबूत होती गई हैं। तुम मेरी शख्सियत हो, मेरी हमेशा के लिए, मेरा दिल, मेरी जिंदगी, मेरा सब कुछ बंदर हमेशा के लिए प्यार , सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं।

बिपाशा बसु ने 2016 में बॉलीवुड स्टार करण सिंह ग्रोवर( Karan Singh Grover) से शादी की थी। दोनों कपल को फिल्म अलोन के सेट पर मिले थे जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.

End Of Feed