जानिए कौन थे ब्लैक फ्राईडे फेम जीतेंद्र शास्त्री, एक्टर के निधन पर संजय मिश्रा से लेकर मनोज बाजपेयी तक ने जताया दुख
Jeetendra Shastri Passed Away : जीतेंद्र शास्त्री के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। एक्टर के निधन पर मनोज बाजपेयी से लेकर संजय मिश्रा तक ने दुख जताया है।
jeetu and manoj bajpayee (credit pic: instagram)
Jeetendra Shastri Passed Away : एक्टर जीतेंद्र शास्त्री के निधन से पूरी बॉलीवुड में शोक का माहौल है। उन्होंने ब्लैक फ्राइडे से लेकर राजमा चावल जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने फिल्मों में भले ही छोटे- छोटे किरदार निभाए थे। लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। जीतेंद्र शास्त्री के करीबी दोस्त और उनके फैंस जीतू भैया कहकर बुलाते थे। उनके निधन पर मनोज बाजपेयी से लेकर संजय मिश्रा समेत कई कलाकारों ने दुख जताया है। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि उनके निधन के पीछे क्या कारण था। मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी।
मनोज बाजपेयी ने जीतेंद्र शास्त्री को याद करते हुए लिखा, मेरे सीनियर और मुंबई में शुरुआती दिनों के स्ट्रगल के साथी जीतू शास्त्री के निधन से मैं काफी दुखी हूं। वो बहुत ही अच्छे इंसान और एक्टर थे। रेस्ट इन पीस मेरे भाई। इस भौतिक संसार को यह समझ नहीं आया कि तुम्हारे जैसी दिव्या आत्मा के साथ क्या करे। दिल टूट गया। ओम शांति।
संजय मिश्रा ने वीडियो शेयर कर जीतेंद्र शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जीतू भाई आप होते तो कुछ ऐसा बोलते- मिश्रा कभी कभी क्या होता है ना कि मोबाइल में नाम रह जाता है और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है। आप अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे। ओम शांति।
सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दुख जताया है। सिंटा ने जीतेंद्र की फोटो शेयर करते हुए लिखा, आपकी याद जाएगी जीतेंद्र शास्त्री
कौन थे जीतेंद्र शास्त्री
जीतेंद्र शास्त्री हिंदी थिएटर का जाना माना चेहरा थे। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई थी। जीतेंद्र ने कई फिल्मों में छोटे- मोटे यादगार रोल निभाए थे। वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रमा से पास आउट थे। वो थिएटर के मशहूर एक्टर थे। जीतेंद्र ने ब्लैक फ्राइडे, दौड़, लज्जा, चरस जैसी फिल्मों में काम किया है। जीतू को अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड, ब्लैक फ्राइडे के लिए जाना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Pushpa 2 Box Office: Bahubali 2 के रिकॉर्ड को चकनाचूर करने की ताक में है अल्लू अर्जुन, इस 1 रिकॉर्ड पर है नजर
Salman Khan के साथ 7 फेरे लेने वाली थीं संगीता बिजलानी, छप चुके थे शादी के कार्ड, बोलीं- 'हां यह झूठ नहीं था...'
Baby John Box Office Collection Day 4: शनिवार को दर्शकों का मुंह ताकती रह गई फिल्म, चौथे दिन मुफ़सा का रिकॉर्ड भी नही तोड़ पाई बेबी जॉन
Shehnaaz Gill के दिल में किस के लिए बज रही हैं घंटियां , चेहरे के हाव-भाव देख मैजीशियन ने खोले राज
शो में हुई अपने साथ बदतमीजी पर Urfi Javed ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'मेरी तुलना मिया खलीफा के साथ'...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited