जानिए कौन थे ब्लैक फ्राईडे फेम जीतेंद्र शास्त्री, एक्टर के निधन पर संजय मिश्रा से लेकर मनोज बाजपेयी तक ने जताया दुख

Jeetendra Shastri Passed Away : जीतेंद्र शास्त्री के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। एक्टर के निधन पर मनोज बाजपेयी से लेकर संजय मिश्रा तक ने दुख जताया है।

jeetu and manoj bajpayee (credit pic: instagram)

Jeetendra Shastri Passed Away : एक्टर जीतेंद्र शास्त्री के निधन से पूरी बॉलीवुड में शोक का माहौल है। उन्होंने ब्लैक फ्राइडे से लेकर राजमा चावल जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने फिल्मों में भले ही छोटे- छोटे किरदार निभाए थे। लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। जीतेंद्र शास्त्री के करीबी दोस्त और उनके फैंस जीतू भैया कहकर बुलाते थे। उनके निधन पर मनोज बाजपेयी से लेकर संजय मिश्रा समेत कई कलाकारों ने दुख जताया है। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि उनके निधन के पीछे क्या कारण था। मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी।

मनोज बाजपेयी ने जीतेंद्र शास्त्री को याद करते हुए लिखा, मेरे सीनियर और मुंबई में शुरुआती दिनों के स्ट्रगल के साथी जीतू शास्त्री के निधन से मैं काफी दुखी हूं। वो बहुत ही अच्छे इंसान और एक्टर थे। रेस्ट इन पीस मेरे भाई। इस भौतिक संसार को यह समझ नहीं आया कि तुम्हारे जैसी दिव्या आत्मा के साथ क्या करे। दिल टूट गया। ओम शांति।

End Of Feed