BLAST FROM THE PAST: Amitabh Bachchan की डंबा बंद मूवी के लिए Madhuri Dixit को देना था ब्लाउज उतारने का सीन, हो गई डायरेक्टर से लड़ाई

BLAST FROM THE PAST: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक-एक्टर टीनू आनंद ने रेडियो नशा से बात करते हुए खुलासा किया है कि फिल्म शनाख्त में वो माधुरी दीक्षित से एक सीन कराना चाहते थे, जिसमें उन्हें अपना ब्लाउज उतारना था। माधुरी इस सीन के लिए तैयार न थीं, जिसके चलते दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी।

BLAST FROM THE PAST:

BLAST FROM THE PAST:

Tinnu Anand asked Madhuri Dixit to remove her blouse for a scene: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में होने वाली लड़ाइयों के बारे में तो आप हर दिन सुनते ही रहते होंगे। सेट पर दो हसीनाओं या फिर दो एक्टर्स के बीच होने वाली तू-तू, मैं-मैं कोई नई बात नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सालों पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म शनाख्त पर एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसने कई लोगों को हिलाकर रख दिया था। असल में डायरेक्टर टीनू आनंद (Tinnu Anand) 70-80 के सबसे बड़े स्टार बिग बी के साथ शनाख्त नाम की एक फिल्म बना रहे थे, जिसमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी थीं। टीनू आनंद चाहते थे कि फिल्म के एक सीन में माधुरी दीक्षित अपना ब्लाउज उतारें ताकि स्क्रीन पर जबरदस्त इम्पैक्ट पैदा हो लेकिन धक-धक गर्ल ने इस सीन को फिल्माने से मना कर दिया। फिर क्या था... टीनू आनंद और माधुरी दीक्षित के बीच इस कारण ठन गई और फिल्म की शूटिंग बंद हो गई।

डायरेक्टर टीनू आनंद ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में इस वाकये का जिक्र किया है। टीनू आनंद के अनुसार, 'ये किस्सा साल 1989 का है जब मैंने अमिताभ बच्चन के साथ शनाख्त नाम की फिल्म शुरू की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित पहली बार साथ दिखाई देने वाले थे। फिल्म के सेट पर माधुरी का पहला ही दिन था और उसी दिन मेरा और उनका कॉस्ट्यूम को लेकर झगड़ा हो गया। मैं चाहता था कि एक सीन में माधुरी सिर्फ ब्रा पहनें लेकिन वो इस सीन को करना नहीं चाहती थीं। इस सीन की वजह से माधुरी लगभग 45 मिनट तक अपने कमरे में रही। जब मैं उनके कमरे में गया तो उन्होंने कहा कि वो ये सीन नहीं करना चाहती हैं। मैंने उनसे साफ कहा कि ये सीन तो आपको करना पड़ेगा क्योंकि ये फिल्म के लिए जरूरी है। वो अपनी बात पर अड़ी रहीं तो मैंने कहा कि मैं शूट कैंसिल कर दूंगा। वो नहीं मानी और मैंने पैकअप कर दिया।'

बता दें अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित की ये मूवी कभी भी पूरी न हो सकी। बहुत कम लोगों को ही पता है कि बिग बी और माधुरी ने कभी शनाख्त नाम की कोई फिल्म साइन भी की थी। बिग बी और माधुरी बड़े मियां-छोटे मियां नाम की फिल्म में एक गाने के लिए आगे चलकर साथ में आए, जो काफी हिट रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited