Exclusive: Animal को टॉक्सिक बताने वालों को Bobby Deol ने दिया करारा जवाब, बोले 'हम एक्टर हैं, एक्टिविस्ट नहीं...'

Bobby Deol on Animal's content: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म एनिमल (Animal) जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से लगातार इसके विषय को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां तक कि ये मामला संसद तक पहुंच गया है। फिल्म एनिमल को लेकर मचे विवाद पर बॉबी देओल ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बात की है और कहा है कि वो एक्टर हैं एक्टिविस्ट नहीं।

bobby deol on animal toxicity

Bobby Deol on Animal's content: भारतीय डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की हालिया रिलीज मूवी एनिमल (Animal) को लेकर चारों तरफ विवाद मचा हुआ है। फिल्म एनिमल को जहां आम दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, वहीं बुद्धिजीवियों ने इसके विषय पर सवाल खड़े किए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म एनिमल में महिलाओं को ऑब्जेक्ट की तरह पेश किया है। फिल्म एनिमल के कुछ सीन्स और डायलॉग्स को लेकर तो भयंकर विवाद हुआ है। अभिनेता बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल के विषय को लेकर टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बात की है और कहा है कि वो एक्टर हैं एक्टिविस्ट नहीं। कोई भी फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती है और एनिमल भी लोगों के मनोरंजन के लिए बनी है।

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कहा है, 'देखिए मैं एक कलाकार हूं न कि कोई एक्टिविस्ट। किसी भी एक्टर को अच्छे किरदार निभाने में मजा आता है और मैं भी ऐसे किरदारों की तलाश में रहता हूं, जिनमें मुझे मेहनत करनी पड़े। मैंने बस एक किरदार निभाया है। मैं किसी विचारधारा को प्रमोट नहीं कर रहा हूं।'

बॉली देओल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'फिल्मों में वही दिखाया जाता है जो सोसायटी में हो रहा है। फिल्मों में कोई ऐसी चीज नहीं दिखाई जाती, जो हमारे समाज का हिस्सा नहीं है। लोग इस सच पर भरोसा नहीं करना चाहते हैं।'

End Of Feed