Animal में Bobby Deol के किरदार को देख भड़की एक्टर की माँ , कहा-तू ऐसे रोल मत किया........

Bobby Deol Mother React on Animal : एनिमल स्टार बॉबी देओल ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी वाइफ और बेटे को यह फिल्म कमाल की लगी लेकिन उनकी माँ प्रकाश कौर को यह फिल्म पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि जब मेरी माँ ने यह फिल्म देखी तब उन्होंने कहा कि-'तू ऐसे रोल मत किया कर

Prakash Kaur Reaction on Animal

Bobby Deol Mother React on Animal : रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) स्टार फिल्म एनिमल का इन दिनों खूब बज बना हुआ है। फिल्म में बॉबी देओल( Bobby Deol) के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस को उनका ये रूप बहुत पसंद आ रहा है। हाल ही में बॉबी देओल ने अपने किरदार के बारे में बात की और बताया कि परिवार को ये फिल्म कैसी लगी । स्टार ने बताया कि उनकी माँ और पापा को ये फिल्म कैसी लगी और क्या चीज पसंद आई।

संबंधित खबरें

एनिमल स्टार बॉबी देओल ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी वाइफ और बेटे को यह फिल्म कमाल की लगी लेकिन उनकी माँ प्रकाश कौर को यह फिल्म पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि जब मेरी माँ ने यह फिल्म देखी तब उन्होंने कहा कि-'तू ऐसे रोल मत किया कर, मुझ से देखा नहीं जाता' एक्टर ने बताया कि मेरी माँ ऐसी फिल्में नहीं देखती उन्हें एक्शन फिल्में पसंद नहीं है और मैं अंत में मर जाता हूँ तो वह इसे देखकर भावुक हो गई। मैंने उन्हें समझाया कि यह बस एक रोल है, देखों मैं आपके सामने खड़ा हूँ मुझे कुछ नहीं हुआ। स्टार ने आगे बताया कि जब माँ ने "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" में जब उन्होंने पापा ( धर्मेन्द्र) की मौत को देखा तो भी वह भावुक हो गई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed