Bobby Deol ने बेटे आर्यमन के बॉलीवुड डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं चाहता हूं अभी खुद पर मेहनत...

Bobby Deol Son Bollywood Debut: बॉबी देओल को फिल्म एनिमल के लिए लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। एनिमल के प्रमोशन के दौरान एक्टर के बेटे आर्यमन भी नजर आए। एक्टर से लेटेस्ट इंटरव्यू में आर्यमन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया।

bobby deol

Bobby Deol (credit pic: instagram)

Bobby Deol Son Bollywood Debut: बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल (Animal) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। एक्टर फिल्म रिलीज के बाद लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। एक्टर इंटरव्यूज में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं। एक्टर से पूछा गया कि उनके बेटे आर्यमन और धर्म कब तक इंडस्ट्री में एंट्री लेंगे। इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा इंडस्ट्री में आने से पहले अच्छे से ट्रेनिंग लें और खुद पर मेहनत करें।
एक्टर ने आगे बताया कि मेरे छोटे बेटे को फिल्म मेकिंग से जुड़ी हर चीज से प्यार है। बॉबी ने कहा, शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है और मेरे बेटे इंडस्ट्री में जरूर आएंगे। अभी मेरा बड़ा बेटा सिर्फ 22 साल का है और छोटा बेटा 19 साल का है। इंडस्ट्री में आने के लिए उन्हें 3 से 4 साल का समय लगेगा।
आर्यमन जल्द करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
बॉबी से आगे पूछा गया कि क्या आप भाई सनी देओल की तरह अपने बेटे को लॉन्च करेंगे। इस पर एक्टर ने कहा कि मैंने अभी ऐसा कोई प्लान नहीं किया है। मैं बस चाहता हूं कि आर्यमन खुद पर मेहनत करें। वो NYU Stern से ग्रेजुएट हुआ है। मेरे दोनों बच्चों में अलग-अलग क्वॉलिटीज है। मेरा छोटा बेटे को फिल्म मेकिंग से जुड़ी हर बात में दिलचस्पी है फिर चाहें वो एडिटिंग हो या फिर विजुअल हो। जब हम फिल्म देखते हैं तब वो उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी की बात करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited