'दाकतिया बंशी' ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, 'जंगली म्यूजिक' ने 4 बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए विंडोज प्रोडक्शन से मिलाया हाथ

Bohurupi New Song Release: जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन की फिल्म 'बोहुरूपी (Bohurupi)' का गाना 'दाकतिया बंशी' गाना रिलीज हो गया है। इस फिल्म के अलावा जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन में तीन फिल्मों में काम करने वाला है।

Dakatiya Banshi Song

Dakatiya Banshi Song

टाइम्स म्यूजिक की एक डिवीजन जंगली म्यूजिक धमाल मचाने को तैयार है। इस बार बॉलीवुड नहीं बल्कि जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन के साथ मिलकर बंगाली सिनेमा में कुछ बड़ा करने जा रहा है। विंडोज प्रोडक्शन और जंगली म्यूजिक का कोलेब्रेशन साल 2013 से चलता आ रहा है। अब जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन 4 बंगाली फिल्मों को रिलीज करने को तैयार है। इन चार फिल्मों में से दो के नाम भी सामने आ गए हैं। पहली फिल्म का नाम 'बोहुरूपी (Bohurupi)' साल 2024 के अक्टूबर महीने में रिलीज होने वाली है। तो वहीं दूसरी फिल्म 'अमर बॉस (Amar Boss)'। इनके अलावा दो फिल्में भविष्य में रिलीज करने की योजना बनाई गई है।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन साथ मिलकर काम करने जा रहा है। इससे पहले भी दोनों कई बार बंगाली सिनेमा में धमाल मचा चुके हैं। जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन ने 'बेलाशेशे', 'बेलाशुरु', 'गोत्रो', 'कोंठो', और 'रसोगोल्ला' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

अपकमिंग फिल्मों को लेकर अच्छा खासा बज देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा 'दाकतिया बंशी' गाने को लेकर हो रही है। इसे बोनी चक्रवर्ती ने कंपोज किया है। इसमें आवाज देने का काम श्रेष्ठा दास, नानीचोरा दास बाउल और बोनी चक्रवर्ती ने किया है। ये गाना अपने म्यूजिक के दमपर इस साल के सबसे बड़े हिट गानों में एक होने वाला है। इस गाने को आज रिलीज कर दिया गया है।

इन सब को लेकर जंगली म्यूजिक/टाइम्स म्यूजिक के CEO मंदार ठाकुर ने इसको लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि 'विंडोज प्रोडक्शन के साथ हमारा कोलेब्रेशन हमेशा सफल रहा है। हमने मिलकर कई ऐसे संगीत बनाए हैं। जो बांग्ला दर्शकों के साथ-साथ देशभर के लोगों को जोड़ता है। हमारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स इस विरासत को आगे बढ़ाने वाले हैं।'

इस शानदार कोलेब्रेशन को लेकर शिबोप्रसाद मुखर्जी ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि 'जंगली म्यूजिक के साथ हमारा कोलेब्रेशन साल 2013 से चलता आ रहा है। इसे अब 10 साल भी ज्यादा हो गए हैं। इस दौरन हमने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री को रंगाबती और तापा तिनी जैसे कई आइकोनिक हिट दिए हैं। जंगली म्यूजिक ने हमेशा से हमारे फिल्मों में शानदार संगीत से अहम भूमिका निभाई हैं। हम अपनी आगामी फिल्मों 'बोहुरूपी (Bohurupi)' और 'अमर बॉस (Amar Boss)' को लेकर उत्साहित हैं।। आज हम फिल्म बोहुरूपी से एक और डांस एंथम के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमे भरोसा है कि ये गाना जंगली म्यूजिक की शानदार विरासत को आगे बढ़ाने वाला है।'

आपको बता दें कि फिल्म 'बोहुरूपी' 8 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आ रही है, और फिल्म का पूरा एल्बम 6 अक्टूबर को सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited