Junior Mehmood Death: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने ली आखिरी सांस, आज दोपहर किया जाएगा सुपर्द-ए-खाक
Junior Mehmood Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले जूनियर महमूद अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। एक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम पसर गया है।
Junior Mehmood Death
Junior Mehmood Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले जूनियर महमूद अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। एक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम पसर गया है। बीते कई दिनों से जूनियर महमूद अस्पताल में भर्ती थे, हालांकि बाद में उन्हें घर वापस ले आया गया था। कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद के लिए जिंदगी काफी मुश्किल हो गई थी।
यह भी पढ़ें- The Archies Twitter Review: उम्मीदों पर खरी उतरी जोया अख्तर की 'द आर्चीज', लाइमलाइट बटोर ले गईं खुशी कपूर
हाल ही में कई बॉलीवुड एक्टर्स उनसे मिलने भी पहुंचे थे। जिसमें जीतेंद्र से लेकर जॉनी लीवर का नाम भी शामिल है। जूनियर महमूद के निधन की खबर से फैंस स्तब्ध हैं।
Junior Mehmood Death: पेट के कैंसर की वजह से गई जान
जूनियर महमूद लास्ट स्टेज पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। कैंसर अस्पताल टाटा मेमोमरिल में उनका ईलाज चल रहा था। अस्पताल के डीन ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि अब उनकी जिंदगी के महज दो ही महीने बचे हैं, जिसके बाद उन्हें घर पर ही भेज दिया गया था। शुरुआती जानकारी के अनुसार आज दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद उन्हें सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा। एक्टर की आखिरी बाद विदा देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे नजर आ सकते हैं। एक्टर की मौत की खबर से सभी दुखी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited