Junior Mehmood Death: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने ली आखिरी सांस, आज दोपहर किया जाएगा सुपर्द-ए-खाक

Junior Mehmood Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले जूनियर महमूद अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। एक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम पसर गया है।

Junior Mehmood Death

Junior Mehmood Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले जूनियर महमूद अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। एक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम पसर गया है। बीते कई दिनों से जूनियर महमूद अस्पताल में भर्ती थे, हालांकि बाद में उन्हें घर वापस ले आया गया था। कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद के लिए जिंदगी काफी मुश्किल हो गई थी।

हाल ही में कई बॉलीवुड एक्टर्स उनसे मिलने भी पहुंचे थे। जिसमें जीतेंद्र से लेकर जॉनी लीवर का नाम भी शामिल है। जूनियर महमूद के निधन की खबर से फैंस स्तब्ध हैं।

End Of Feed