RIP! बॉलीवुड स्टार Rio Kapadia ने दुनिया को कहा अलविदा, गम में डूबा बॉलीवुड

Rio Kapadia Death: रियो की मौत की जानकारी उनके दोस्त फैजल मलिक ने दी . उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को मुंबई में साढ़े 12 बजे रियो ने अंतिम साँस ली.

Rio Kapadia Death

Rio Kapadia Death: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया( Rio Kapadia) ने वीरवार को मुंबई में अंतिम साँस ली .' दिल चाहता है' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रियो ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. रियो की मौत की जानकारी उनके दोस्त फैजल मलिक ने दी . उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को मुंबई में साढ़े 12 बजे रियो ने अंतिम साँस ली , हालाँकि अभी मौत की असली वजह की जानकारी नहीं मिली है. बता दें की 15 सितंबर को मुंबई के शिव धाम शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. उनकी मौत की खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर है.

संबंधित खबरें

इन फिल्मों में आ चुके नजर

संबंधित खबरें

रियो कपाड़िया लम्बे समय से सिनेमा जगत में सक्रिय थे. उन्होंने फिल्म चक दे इंडिया, मर्दानी, हम है राही कार के, दिल चाहता है में काम किया है . इसके साथ वह कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकें हैं.. स्टार हाल ही में मेड इन हेवन पार्ट 2 में नजर आए थे. उनकी अचानक मौत से इंडस्ट्री में गहरा सदमा लगा है.

संबंधित खबरें
End Of Feed