Nushrratt Bharuccha के चेहरे और हांथों पर आई गंभीर चोट, शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुंई एक्ट्रेस
Nushrratt Bharuccha: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी अपकमिंग फिल्म छोरी 2 (Chhori 2) की शूटिंग के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। नुसरत के चेहरे और हाथों पर चोट लगी है और इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Nushrratt Bharuccha Injured
मुख्य बातें
- नुसरत भरूचा के चेहरे और हाथ पर लगी गंभीर चोट।
- छोरी 2 की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुईं अभिनेत्री।
- एक्ट्रेस ने चोट लगने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Nushrratt Bharuccha Injured: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के सेट पर चोटिल होने की खबर के बाद अब एक और बॉलीवुड स्टार सेट पर हादसे का शिकार हो गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी अपकमिंग फिल्म छोरी 2 (Chhori 2) की शूटिंग के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। इस दुर्घटना नुसरत के चेहरे और हाथों पर चोट लगी है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नुसरत भरूचा की दोस्त और एक्ट्रेस इशिता राज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें नुसरत भरूचा एक क्लीनिक में बेड पर लेटी हुई हैं। इसी वीडियो को नुसरत ने भी दोबारा पोस्ट किया है और हादसे के बारे में फैंस को बताया है। छोटी 2 के एक्शन सीन के दौरान नुसरत भरूचा हादसे का शिकार हो गई हैं।संबंधित खबरें
चेहरे और हाथों में लगे टांके
इशिता राज के द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में, नुसरत एक क्लिनिक में लेटी हुई है और अपनी हाथों और चेहरे पर आई चोटों पर टांके लगवा रही हैं। इस बीच उनके चेहरे पर चोट का दर्द साफ देखा जा सकता है। हालांकि वह अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी लग रही हैं। नुसरत ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'ये थोड़ा ज्यादा ड्रामा इंस्टाग्राम पर फॉर्मेलिटी के लिए है।' बता दें कि छोटी की शूटिंग की शुरुआत में भी नुसरत भरूचा को कुछ चोटें आई थी।संबंधित खबरें
फैंस को पसंद आई थी नुसरत की फिल्म छोरी
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी को साल 2021 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद इसके सीक्वल की घोषणा दिसंबर 2021 में ही हो गई थी। इस फिल्म हॉरर थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited