Sonakshi Sinha ने शादी के बाद प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं, 'अब हम लोग हॉस्पिटल नहीं जा सकते हैं..'-Exclusive
Sonakshi Sinha on Pregnancy Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी के बाद अब पहली बार हमारे साथ इंटरव्यू में बातचीत की है। जूम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ दी है। आइए एक्ट्रेस के बयान पर नजर डालते हैं।
Sonakshi Sinha talks about her Pregnancy Rumors
Sonakshi Sinha on Pregnancy Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को शादी रचाई है, जिसके बाद से ही सिन्हा परिवार में भी लगातार अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर ने अपने हनीमून की तस्वीरें भी शेयर की थीं। जो सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की गई थीं। सोनाक्षी सिन्हा ने अब पहली बार शादी के बाद हमारे साथ इंटरव्यू में बातचीत की है। जूम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी लाइफ और अपकमिंग फिल्म को लेकर भी खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया पर शादी के बाद ही सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को लेकर भी चुप्पी तोड़ दी है। आइए एक्ट्रेस के बयान पर नजर डालते हैं।
'अब हम हॉस्पिटल भी नहीं जा सकते हैं'
जूम के साथ बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा से जब शादी के बाद उनकी लाइफ में आए बदलाव के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे लिए सबसे अच्छी बात शायद यही है कि शादी के बाद ज्यादा कुछ चीजें नहीं बदली हैं मेरी लाइफ काफी सेट लग रही है। हालांकि बदलाव सिर्फ यही है कि अब हम लोग हॉस्पिटल नहीं जा सकते हैं, वरना प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल होने लगती हैं।
इसी के साथ ही सोनाक्षी ने कहा, 'शादी के बाद अब मैं दोबारा काम पर लौट आई हूं और इससे अच्छी फीलिंग नहीं हो सकती है। मैं काफी खुश हूं..' बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म काकुड़ा में नजर आने वाली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited