Shahrukh Khan के फैन बने ऋतिक रोशन, Pathaan Teaser देख बॉलीवुड सेलेब्स बोले- फायर है...

Bollywood celebrities Goes Gaga over Pathaan teaser: पठान की पहली झलक देखने के बाद फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं। साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी पठान के टीजर पर अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

pathaan teaser

pathaan teaser

Celebrities Reaction over Shah Rukh Khan Film Pathaan teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन (2 नवंब) पर आखिरकार उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का टीजर रिलीज हो गया है। यश राज फिल्म्स (YRF) ने शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फिल्म पठान का टीजर जारी किया है जो कि फैन्स के लिए किसी बंपर ट्रीट से कम नहीं है। पठान के टीजर को लेकर ट्विटर पर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ चुका है हर तरफ सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान और पठान टीजर की ट्रेंड कर रहा है।

पठान की पहली झलक देखने के बाद फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं। साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी पठान के टीजर पर अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। सभी लगातार सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऋतिक रोशन को शाहरुख खान की फिल्म पठान का टीजर बहुत पसंद आया है। ऋतिक रोशन ने टीजर को ट्वीट करते हुए लिखा- 'अविश्वासनीय बूम'।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने पठान की टीजर वीडियो देखने के बाद इसे आग बताया है। वहीं बिपाशा बसु ने टीजर वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार'। इसी के साथ संजय गगनानी, तन्मय भट्ट, चित्रांगदा सिंह, सुरभि सिंह सहित कई सेलेब्स को शाहरुख खान की फिल्म का टीजर पसंद आया है।

पठान के टीजर में किंग खान का बैडएस अवतार दिखाई दे रहा है। शाहरुख खान इसमें जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के फाइटिंग सीन्स टीजर की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण भी एक्शन करती दिखाई दे रही हैं। टीजर में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के रोमांटिक सीन्स की भी एक झलक देखने को मिली है। वाकई शाहरुख, दीपिका और जॉन की ये टीजर वीडियो फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited