बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का हुआ निधन, इन फिल्मों से हुए पॉपुलर

esmaeel shroff passes away: इस्माइल श्रॉफ को सबसे ज्यादा शोहरत 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली थी। इस फिल्म को उनके भाई मोइनुद्दीन ने लिखा था।

Esmaeel Shroff

Esmaeel Shroff

Esmaeel Shroff passes away: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है। मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 82 साल के डायरेक्टर के निधन का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। मगर उनके फैंस और करीबी उनके जाने से खासा दुखी है। इस्माइल श्रॉफ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय फिल्में बनाई और नाम कमाया था। वह राजेश खन्ना से लेकर राजकुमार जैसे बड़े सितारों के साथ फिल्में बना चुके थे।

इस्माइल श्रॉफ को सबसे ज्यादा शोहरत 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली थी। इस फिल्म को उनके भाई मोइनुद्दीन ने लिखा था। इस्माइल को शुरू से ही फिल्मों का शौक था। स्माइल श्रॉफ ने साल 1977 से लेकर 2004 तक कई फिल्में बनाईं। इस बीच उन्होंने 'अगर', 'थोड़ी सी बेवफाई', 'बुलंदी', 'आहिस्ता आहिस्ता', 'दिल आखिर दिल है', 'झूठा सच', 'लव 86', 'जिद', 'तरकीब' जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया था।

थोड़ी सी बेवफाई से इस्माइल श्रॉफ ने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह बैक टू बैक कई फिल्में बॉलीवुड में बनाते गए। उन्होंने आखिरी फिल्म साल 2004 में थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम बनाई थी। जिसमें आर्या बब्बर और श्रिया शरन नजर आए थे। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साउंड इंजीनियरिंग को कोर्स किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई की तरफ रुख कर लिया। करियर की शुरुआत में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। फिल्म साधु और शैतान में उन्होंने सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया।

एस्माइल एकमात्र ऐसे फिल्म निर्माता थे जिन्होंने दिवंगत दिग्गज अभिनेता राज कुमार के साथ चार फिल्में कीं। वरिष्ठ अभिनेता के साथ काम करना आसान नहीं था। इस खबर पर गीतकार समीर ने बताया एस्माइल कई साल से से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। वहीं फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने कहा कि उन्हें निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited