Haule Haule फेम सिंगर Sukhwinder Singh ने चोरी छिपे रचा ली शादी, बोले- 'बिना बड़े जश्न के भी शादियां होती हैं..'

Sukhwinder Singh is Married now: हॉले हॉले, जय हो जैसे मशहूर गानों के सिंगर सुखविंदर सिंह ने शादी कर ली है। 52 साल के सिंगर ने साफ कर दिया है कि वह अपनी पत्नी के बारे में कुछ नहीं बताना चाहते क्योंकि यह उनकी प्राइवेसी का मामला है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।

Sukhwinder Singh is Now Married

Sukhwinder Singh is Married now: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह की पर्सनल लाइफ अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हॉले हॉले, जय हो जैसे मशहूर गानों के सिंगर सुखविंदर सिंह ने शादी कर ली है। 52 साल के सिंगर ने साफ कर दिया है कि वह अपनी पत्नी के बारे में कुछ नहीं बताना चाहते क्योंकि यह उनकी प्राइवेसी का मामला है। अभी तक समझा जा रहा था कि सिंगर शादी शुदा नहीं है और एक लाइर पार्टनर की तलाश में हैं। हालांकि ऐसा नहीं है, सिंगर ने शादी भी की है और उनकी पत्नी भी है, हालांकि इस बारे में उन्होंने अपने खास लोगों के अलावा किसी को नहीं बताया है।

सिंगर ने साफ कर दिया है कि बड़ी धूम धाम के साथ ही शादी हो यह जरूरी नहीं है बस शादी होना जरूरी है। सिंगर के इस बयान ने अब सोशल मीडिया पर भी काफी बज क्रिएट कर दिया है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed