13 साल छोटे एक्टर संग इंटिमेट सीन देकर रवीना टंडन ने मचा दी थी सनसनी, छुपकर फैंस ने देखी थी ये फिल्म
साल 2017 में रवीना टंडन डायरेक्टर ओनिर की फिल्म शब में नजर आई थीं और इस फिल्म में उनके किरदार की खूब सराहना हुई थी। इस फिल्म में रवीना ने हॉटनेस की हदें पास कर दी थीं।
Bollywood throback Raveena tandon: निर्माता बने बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने अपनी अगली फिल्म 'पटना शुक्ला' की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन लीड रोल निभाएंगे। फिल्म एक सामाजिक ड्रामा है। इससे पहले साउथ की फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' में बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने अहम किरदार निभाया था। रवीना टंडन ने लंबे समय तक सिनेमाई पर्दे पर राज किया है और तमाम दिग्गज सितारों के साथ नजर आई हैं। फैंस में उनकी दीवानगी गजब की थी। रवीना उन अदाकाराओं में से है जिन्होंने अलग अलग तरह के रोल बेहद सहज अंदाज में किए हैं।
वैसे तो रवीना के हर किरदार की प्रशंसा की जाती है लेकिन साल 2017 में रवीना टंडन डायरेक्टर ओनिर की फिल्म शब में नजर आई थीं और इस फिल्म में उनके किरदार की खूब सराहना हुई थी। इस फिल्म में रवीना ने हॉटनेस की हदें पास कर दी थीं। इस फिल्म में रवीना टंडन ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं है। वह अपने आनंद के लिए युवाओं को झांसे में लाती है और इसी झांसे में आ जाते हैं अभिनेता आशीष बिष्ट जोकि फिल्म में अफजर नाम के शख्स का किरदार निभाते हैं।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन रवीना और आशीष के इंटिमेट सीन की वजह से यह चर्चा में खूब रही। फिल्म में रवीना ने 13 साल छोटे एक्टर आशीष के साथ इंटिमेट होकर सनसनी मचा दी थी। इस फिल्म में रवीना ने इतने हॉट सीन दिए थे कि सेंसर बोर्ड ने इसे संवेदनशील मानते हुए टीवी टेलीकास्ट पर रोक लगा दी थी।
दोनों सितारों की हालत थी खराब
इंटिमेट सीन करते वक्त रवीना टंडन काफी सहज थीं लेकिन आशीष की उम्र के चलते संकोच था। वहीं इस सीन को पूरा करने में एक्टर की हालत खराब हो गई थी। फिल्म में रवीना संग सीन देने में आशीष काफी नर्वस हो गए। सीन करते वक्त उनके हाथ कांपने लगे। रवीना ने यह बात भांप ली और उन्होंने माहौल को हल्का किया। उसके बाद बड़ी आसानी से ये सीन फिल्मा लिए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited