Mamta Kulkarni को बॉम्बे HC ने दी राहत, एक्ट्रेस के खिलाफ चल रहे 2000 करोड़ के ड्रग तस्करी केस को किया रद्द

ममता कुलकर्णी पर पति विक्की गौस्वामी संग ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप था। इस आरोप के खिलाफ एक्ट्रेस ने साल 2018 में याचिका दायर करते हुए कहा था कि वो बेगुनाह और उनके खिलाफ चल रही प्रक्रिया पर रोक लगानी चाहिए। अब इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

Mamta Kulkarni (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) अपने समय की हिट एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं। एक्ट्रेस का करियर तब बर्बाद हो गया जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ा। एक्ट्रेस पर ड्रग्स तस्करी करने का आरोप लगाया था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता कुलकर्णी के खिलाफ चल रहे है 2000 करोड़ के ड्रग तस्करी के मामले को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि ममता के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है। इस वजह से इस केस को बंद किया जाता है।
जस्टिस भारती डांगरे और जस्टिस मंजुशा देशमुख की बेंच ने कुलकर्णी के खिलाफ ड्रग्स केस को रद्द कर दिया है। एक्ट्रेस अपने पति के साथ केन्या शिफ्ट होने से पहले 50 हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस के पति विक्की गोस्वामी ड्रग माफिया हैं जो नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत नियंत्रित पदार्थ एफेड्रिन के निर्माण और खरीद के पीछे कथित मास्टरमाइंड के रूप में फंसे हुए हैं।
2018 में ममता कुलकर्णी ने कोर्ट में दायर की थी याचिका
एक्ट्रेस अपने पति का इस काम में साथ दे रही थी। पुलिस ने विक्की के खिलाफ रेड कोर्नर नोटिस जारी किया था। इस मामले में एक्ट्रेस के वकील ने साल 2018 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में कहा था कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद। वो इस मामले में बेकसूर है। एक्ट्रेस ने अपने खिलाफ इस केस को रद्द करने की मांग की थी।
End Of Feed
अगली खबर