Hamare Baarah पर आया हाई कोर्ट का नया आदेश, Annu Kapoor की फिल्म को मिली क्लीन चिट
High Court Gave Clean Chit to Hamare Baarah : अन्नू कपूर की फिल्म हमारे बारह विवादों में फंसी हुई है। जहां पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी वहीं अब इसपर हाई कोर्ट का बयान आया है। कल मंगलवार को हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को क्लीन चिट दे दी
Bombay High Court Gave Clean Chit on Hamare Baarah
High Court Gave Clean Chit to Hamare Baarah : अन्नू कपूर ( Annu Kapoor) की फिल्म हमारे बारह की रिलीज को लेकर व्यापक बहस और चल रही कानूनी लड़ाई के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार, 18 जून, 2024 को क्लीन चिट दे दी। कोर्ट ने कहा कि उसने फिल्म देखी है और उसे इसमें "कुरान, मुस्लिम समुदाय, महिलाओं या हिंसा भड़काने वाली कोई भी सामग्री आपत्तिजनक नहीं लगी।" हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि उसे शुरुआती ट्रेलर आपत्तिजनक लगा। आइए आपको बताते हैं और क्या कहा
अन्नू कपूर की फिल्म हमारे बारह विवादों में फंसी हुई है। जहां पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी वहीं अब इसपर हाई कोर्ट का बयान आया है। कल मंगलवार को हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को क्लीन चिट दे दी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से प्रमाण पत्र लिए बिना फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए उन पर जुर्माना लगाने का फैसला भी किया है। उन्होंने फिल्म को एक विचारोत्तेजक फिल्म बताया, न कि ऐसी फिल्म जो दर्शकों का दिमाग बंद कर दे। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, न्यायालय ने कहा, "यह फिल्म वास्तव में महिलाओं के उत्थान के लिए है।
बता दें कि हाई कोर्ट फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर विचार कर रहा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि यह मुस्लिम समुदाय का अपमान करती है और कुरान की शिक्षाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है। इससे पहले, हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की एक अवकाश पीठ ने फिल्म की रिलीज को 7 जून से 14 जून तक के लिए टाल दिया था। आखिरकार, फिल्म निर्माताओं द्वारा सीबीएफसी के निर्देशानुसार विवादास्पद संवाद हटाने पर सहमत होने के बाद उन्होंने इसकी रिलीज की अनुमति दे दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited