The Archies: बोनी कपूर पहले ही देख चुके हैं खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म, मीडिया के सामने दिया ऐसा रिव्यू
Boney Kapoor First Review On Khushi Kapoor The Archies: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। उनकी 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर बोनी कपूर ने अपना पहला रिव्यु दिया है।
'द आर्चीज' पर बोनी कपूर ने दिया रिव्यु
Boney Kapoor First Review On Khushi Kapoor The Archies: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द आर्चीज' (The Archies) में नजर आएंगी जो कि दिसंबर तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। इस मूवी को लेकर बोनी कपूर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में मीडिया संग बातचीत के दौरान बताया कि वह पहले ही 'द आर्चीज' देख चुके हैं। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के जन्मदिन पर Kalki 2898 AD से रिलीज हुआ धाकड़ लुक, फटी रह गईं फैंस की आंखेंसंबंधित खबरें
बोनी कपूर (Boney Kapoor) हाल ही में फिल्मफेयर राउंड टेबल का हिस्सा बने थे। जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने खुशी कपूर की डेब्यू मूवी के बारे में चर्चा की। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "मैं पहले ही 'द आर्चीज' (The Archies) देख चुका हूं और यह मूवी मुझे मेरे स्कूल के दिनों में खींच ले गई, जब मैं आर्ची कॉमिक का फैन हुआ करता था।" बोनी कपूर से सवाल किया गया कि क्या वह अपनी बेटी को कुछ सलाह देना चाहेंगे। इसपर उन्होंने कहा, "वे एक अच्छे वातावरण में पले-बढ़े हैं तो उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है। बल्कि मुझे उनकी सलाह चाहिए होती है।"संबंधित खबरें
श्रीदेवी पर दिये बयान के लिए चर्चा में आए थे बोनी कपूरसंबंधित खबरें
बता दें कि बोनी कपूर (Boney Kapoorने कुछ दिनों पहले श्रीदेवी की मौत को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने बताया था कि श्रीदेवी अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए ऐसा डाइट प्लान फॉलो करती थीं, जिसमें उन्हें भूखा रहना पड़ता था। उन्होंने यह भी बताया था कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनसे घंटों पूछताछ की गई, क्योंकि मीडिया ने हर तरफ से दबाव बनाया हुआ था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited