कब आ रही है Wanted 2 और Mr. India 2, Boney Kapoor ने बताई अपनी सारी तैयारी
Boney Kapoor give Update on Wanted 2 and Mr. India 2: सलमान खान की वांटेड और अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया दोनों अभिनेताओं की फिल्मोग्राफी में दो प्रतिष्ठित परियोजनाएं रही हैं। अब दर्शक उनके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोनी कपूर ने अब इसके बारे में अपडेट दी है।
Boney Kapoor give Update on Wanted 2 and Mr. India 2
Boney Kapoor give Update on Wanted 2 and Mr. India 2: फिल्म निर्माता बोनी कपूर( Boney Kapoor) ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बात की। वह जल्द ही नो एंट्री 2 बनाने जा रहे हैं जिसके बारे में उन्होंने स्टारकास्ट की भी घोषणा कर दी है। वहीं अब अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर बोनी ने बात की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सलमान खान ( Salman Khan ) की वांटेड 2 और अनिल कपूर( Anil Kapoor) की मिस्टर इंडिया 2 के बारे में बात की। आइए आपको बताते हैं कब आ रही हैं ये फिल्में
न्यूज 18 के साथ बात चीत के दौरान बोनी कपूर ने वांटेड 2 और मिस्टर इंडिया 2 पर अपडेट दी है। सलमान खान की वांटेड और अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया दोनों अभिनेताओं की फिल्मोग्राफी में दो प्रतिष्ठित परियोजनाएं रही हैं। अब दर्शक उनके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''वांटेड, मैंने सलमान से बात की है. मैं नहीं जानता कि ऐसा कब होगा, लेकिन उन्होंने मुझसे वादा किया है कि जब भी मैं निर्णय लूंगा, जब भी मुझे सही स्क्रिप्ट मिलेगी, वह इसे करेंगे। मैंने उनसे कहा, 'मैं वांटेड बना रहा हूं, क्या आप इसका हिस्सा बनेंगे?' उन्होंने कहा, 'हां।
मिस्टर इंडिया के सीक्वल के बारे में बोनी ने कहा, ''मैंने एक बड़े विदेशी स्टूडियो के साथ कुछ बैठकें की हैं, जो हमारे साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। यह एक विदेशी स्टूडियो, ज़ी और मेरे लिए एक सहयोग हो सकता है। यह सीक्वल नहीं हो सकता है, यह सिर्फ रीबूट या कुछ भी हो सकता है। एक बार फिर मिस्टर इंडिया बनाने का विचार है। यह इस वर्ष हो सकता है या अगले वर्ष हो सकता है। इस तरह की फिल्म की योजना एक झटके में नहीं बनाई जा सकती।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited