Border 2: कार्तिक आर्यन के ना कहते ही इस एक्टर ने लपकी Sunny Deol की फिल्म, जानिए नाम

Ayusmann Khurrana in Border 2: बॉलीवुड के गलियारों से आ रही खबरों के अनुसार सनी पाजी की 'बॉर्डर 2' कार्तिक आर्यन को ऑफर हुई थी लेकिन अभिनेता के ना कहने के बाद मेकर्स ने अब इसके लिए आयुष्मान खुराना को कास्ट करने का मन बनाया है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

Border 2

Ayusmann Khurrana in Border 2: 90 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। शाहरुख खान की 'जवान' के बाद सनी पाजी की 'गदर 2' साल 2023 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। 'गदर 2' की सफलता को देखने के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अब जेपी दत्ता और निधि दत्ता सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल बनाने की तैयार में लगे हुए हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन का नाम भी सामने आया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन के बाद अब फिल्म में आयुष्मान खुराना की एंट्री हो गई है।

संबंधित खबरें

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के लिए मेकर्स आयुष्मान खुराना से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भूषण कुमार और जेपी दत्ता के प्रोडक्शन हाउस में बनने जा रही फिल्म में आयुष्मान खुराना का रोल सनी पाजी के बराबर ही होगा। ये फिल्म इंडिया की सबसे बड़ी लड़ाई पर आधारित होगी।कहा जा रहा है कि फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी

संबंधित खबरें

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास इस समय आमिर खान और राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' भी है। हाल ही में मेकर्स ने इसकी बड़ी घोषणा की है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed