Border 2 की शूटिंग शुरू, सनी देओल के संग सिनेमाघर हिलाने को वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ ने कसी कमर

Border 2 Shooting Starts: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जख्मी शेर कहे जाने वाले सनी देओल (Sunny Deol) की नई फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में सनी पाजी के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

Border 2

Border 2

Border 2 Shooting Starts: गदर 2 की बम्पर सफलता के बाद सनी पाजी ने अपनी सफल फिल्म बॉर्डर की दूसरी कड़ी बॉर्डर 2 का ऐलान किया था, जिसके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार जुड़ चुके हैं। सनी पाजी की बॉर्डर 2 की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म बॉर्डर 2 के मेकर्स ने सेट से पहली तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो चुके हैं। तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 के सेट की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'सनी देओल, वरुण धन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म रिपब्लिक वीकेंड 2026 पर रिलीज होगी। फिल्म बॉर्डर 2 का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिसे टी-सीरीज और जेपी दत्ता के साथ मिलकर बनाएंगे।'

गदर 2 के बाद सनी देओल ने साइन की कई बड़ी फिल्में

गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाले सनी देओल ने कई बड़ी फिल्में साइन की हैं, जो एक-एक करके सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। कुछ दिनों पहले ही सनी देओल ने जाट का टीजर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है और अब उनकी बॉर्डर 2 की खबर ने फैंस का सीना 56 इंच का कर दिया है। लम्बे समय के बाद सनी देओल एक्शन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उन्हें फैंस का भी भरपूर साथ मिल रहा है।

नई जनरेशन को भी देखने के लिए मिलेगा सनी देओल का जख्मी अवतार

80-90 के दशक में सनी देओल की कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनसे उन्हें जख्मी शेर की इमेज मिली थी। हालांकि 2000 के बाद से सनी देओल की फिल्में फ्लॉप होना शुरू हो गईं और वो इंडस्ट्री से बाहर होते चले गए। गदर 2 से एक बार फिर से उन्होंने फैंस के बीच जगह बनाई है और अब वो इस जगह पर काबिज रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिस कारण वो एक से बढ़कर एक एक्शन एंटरटेनर्स ला रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited