Border 2: लीक हो गई सनी देओल स्टारर की स्टोरी, JP Dutta ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'यह सब फिल्म भी...'

JP Dutta on Sunny Deol's Border 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सनी देओल अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी को लेकर अब जेपी दत्ता ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें फिल्म की कहानी 1971 में हुई लड़ाइयों का इर्द-गिर्द ही होगी।

Sunny Deol and JP Dutta

Sunny Deol's Border 2: 90 के दशक के एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अभिनेता संग हरकोई काम करने के लिए तैयार है। कुछ दिनों पहले सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैन्स के बीच 'बॉर्डर 2' का टीजर जारी करते हुए बड़ी घोषणा की। यह फिल्म 1997 में आई जेपी दत्ता की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं नजर आए थे। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' (Border 2) की स्टोरीलाइन सामने आ गई है।

ईटाइम्स के साथ बात करते हुए जेपी दत्ता ने सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की कहानी के बारे में कुछ बातें बताईं। उन्होंने खुलासा किया कि 'बॉर्डर 2' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लड़ी गई बाकी लड़ाइयों पर बनेगी। फिल्म निर्माता ने इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों की बहादुरी और वीरता की कहानियां हमेशा अलग रहेंगी क्योंकि हर कोई देश से प्यार करता है।

उन्होंने आगे बताया कि 'बॉर्डर' सफल फिल्म इसलिए थी क्योंकि यह साहस और वीरता की कहानी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सशस्त्र बल अपने हर काम में इतने प्रेरणादायक हैं कि अगर उनके इमोशन को देखा जाए और सही तरह से पोट्रे किया जाए तो यह लोगों के दिलों पर राज कर सकती है।

End Of Feed