रणवीर, ऋतिक और यश के बाद 'Brahmastra 2' के लिए मेकर्स ने इस हीरो को किया अप्रोच !! जानिए नाम

Vijay Deverakonda in Brahmastra 2: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और यश से संपर्क किया गया था। तीनों एक्टर्स के मना करने के बाद मेकर्स ने अब साउथ के जाने-माने अभिनेता से फिल्म में देव का किरदार निभाने के लिए बातचीत की है।

Brahmastra 2

Vijay Deverakonda in Brahmastra 2: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के पहले पार्ट की सफलता के बाद से ही मेकर्स ने 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में देव का किरदार निभाने के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें इस रोल के लिए मेकर्स ने रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार यश को अप्रोच किया था। इन तीनों एक्टर्स ने अयान मुखर्जी की फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। ऐसे में फिल्म को लेकर ताजा अपडेट यह है कि निर्माताओं ने 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए एक और साउथ एक्टर से बातचीत की है।

संबंधित खबरें

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने अब 'ब्रह्मास्त्र 2' (Brahmastra 2) में देव का किरदार निभाने के लिए साउथ के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) से संपर्क किया है। इस ब्रह्मास्त्र फ्रेंचाइजी को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया जाएगा। रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और यश के न कहने के बाद मेकर्स अब विजय देवरकोंडा को लेने पर विचार कर रहे हैं। करण और विजय देवरकोंडा फिल्म 'लाइगर' पर एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों की अच्छी बॉन्डिंग है। यही वजह है कि मेकर्स विजय को फिल्म में लेना चाहते हैं।

संबंधित खबरें

विजय देवरकोंडा को 'ब्रह्मास्त्र 2' में कास्ट करने के बाद मेकर्स को साउथ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मदद मिल सकती है। साउथ के लोगों के बीच विजय देवरकोंडा की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में मेकर्स को लगता है फिल्म में साउथ के अभिनेता को कास्ट करने से ये फिल्म पैन-इंडिया लेवल पर सभी सेक्टर्स की ऑडियंस प्रभावित कर सकती है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू कर दी जाएगी। मेकर्स ने इसे 2025 में रिलीज करने के फैसला किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed