Brahmastra 1 Year: ब्रह्मास्त्र के एक साल होने पर Alia Bhatt ने खोल कर रख दिया अपने दिल का टुकड़ा, सेट की यादें की ताजा

Brahmastra 1 Year: कल अलिया भट्ट ने अपने फैंस के साथ अपने दिल का टुकड़ा शेयर किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र फिल्म सेट की BTS विडियो शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा. आइए इसपर एक नजर डालते हैं.

Brahmastra 1 Year

Brahmastra 1 Year:आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) और रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) स्टार मूवी ब्रह्मास्त्र को कल 9 सितम्बर को पूरा एक साल हो गया है. फिल्म की पहली एनिवर्सरी पर डायरेक्टर से लेकर फिल्म स्टार सभी ने ख़ुशी मनाई और ब्रह्मास्त्र के साथ जुड़े अपने किस्से साझा किए. वहीं कल अलिया भट्ट ने अपने फैंस के साथ अपने दिल का टुकड़ा शेयर किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म सेट की BTS विडियो शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा. जिसे देखकर आलिया के फैंस भी बेहद इमोशनल हो गए. आइए इसपर एक नजर डालते हैं.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आलिया भट्ट ने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल पर ब्रह्मास्त्र फिल्म के सेट पर बनी यादों की एक वीडियो शेयर की. इस विडियो में उनके साथ अयान मुखर्जी( Ayan Mukhrji) नजर आ रहे हैं. आलिया अयान के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही है. साथ ही आलिया ने रणबीर कपूर के साथ अपने कोजी मोमेंट भी इस वीडियो में कैद किए हैं. जो उनके फैंस के लिए विजुअल ट्रीट साबित हो रहे हैं. आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि " हमारे दिल के टुकड़ों में से एक , विश्वास नहीं हो रहा कि फिल्म को एक साल हो गया है, लव यू आल"

संबंधित खबरें
End Of Feed