Brahmastra OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर छा जाने को तैयार ब्रह्मास्त्र, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Brahmastra OTT Release Date: बॉलीवुड अदाकारा अलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द रणबीर कपूर के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसी बीच खबर है कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

Brahmastra OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर छा जाने को तैयार ब्रह्मास्त्र, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Brahmastra OTT Release Date: बॉलीवुड अदाकारा अलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द रणबीर कपूर के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। शादी के बाद रणबीर और आलिया पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में एक साथ नजर आए। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और यह फिल्म एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई है। अब खबर है कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। शक्तिशाली अस्त्रों की ताकत दिखाने वाली ब्रह्मास्त्र ओटीटी पर भी कई भाषाओं में देखने को मिलेगी।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर-स्टारर एडवेंचर-माइथोलॉजिकल फंतासी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ओटीटी पर आ रही है। अयान मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख खान और नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। रिलीज डेट की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' 4 नवंबर, 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा।

9 सितंबर को रिलीज हुई इस फैंटेसी फिल्‍म की कमाई सबसे अध‍िक चर्चा में रही है। फिल्‍म का बजट 410 करोड़ रुपये है और 25 दिन में इस फिल्‍म ने 425 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर इतिहास रच दिया था। लंबे समय बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म किया था। इस फिल्म ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के करियर को भी बूस्टर डोज देने का काम किया। धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म समीक्षकों को कम पसंद आई लेकिन दर्शकों ने इस पर खूब प्यार लुटाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited