Cannes Film Festival 2023: काला कोट पहन एयरपोर्ट पर Aishwarya ने बिखेरी कातिल अदाएं, बिटिया का हाथ थामे हुईं कान्स के लिए रवाना
Cannes Film Festival 2023: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी एश्वर्या राय बिटिया आराध्या संग रवाना हो चुकी हैं। एयरपोर्ट पर अदाएं बिखेरती एश ने कान्स पहुंचने से पहले ही अपने फैशन का परचम लहरा दिया। देखें इस साल के कान्स में क्या कमाल करेंगी बच्चन गर्ल्स।
Cannes 2023: Aishwarya and aaradhya bachchan gets clicked at airport
मां-बेटी की शानदार जोड़ीकान्स 2023 के लिए आराध्या का हाथ थामे एश्वर्या ने एयरपोर्ट पर बहुत ही फैशनेबल एंट्री मारी थी। मां-बेटी की ये शानदार जोड़ी हर साल ही ग्लोबल इवेंट्स में अपने स्टाइल से फैंस के होश उड़ा देती है। एश की फेवरेट ट्रेवल बडी आराध्या अक्सर मां संग बड़े-बड़े इवेन्ट्स में शिकरत करती हैं। बिते सालों में बच्चन गर्ल्स ने प्रिंसेस लुक तो कभी देसी लुक बखूबी फ्लॉन्ट किया है।
एयरपोर्ट पर Aish ने फ्लॉन्ट किया कातिल लुककान्स फिल्म फेस्टिवल के 76 वें एडिशन में अपने फैशन गेम का परचम बुलंद करने के लिए एश्वर्या ने मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार सा लुक फ्लॉन्ट किया। कान्स के लिए रवाना हुई एश्वर्या ने शीक एयरपोर्ट लुक के लिए बहुत ही कम्फर्टेबल ट्रेवल वाला लंबा काला कोट पहना था। सिल्वर छापा पैटर्न के फूलों वाले इस कोट में एश बेहद कातिल लग रही थीं। एश की बोल्डनेस और बेटी आराध्या की क्यूटनेस के आगे फैंस के दिलों की धड़कने कुछ रुक सी गई थी।
काले कोट के साथ एश्वर्या ने बोल्ड रेड लिपस्टिक और मिडिल पार्टीशन वाले ओपन हेयर्स वाला क्लासिक हेयरस्टाइल बनाया हुआ था। एश्वर्या के कूल लुक के साथ बेबी आराध्या का पिंक ब्लू डेनिम लुक काफी कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। विदेशी कपड़ो के साथ बच्चन गर्ल्स ने बेहतरीन स्नीकर्स भी पहने थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Bigg Boss 18: मां की सलाह को अपनाकर बिग-बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे Rajat Dalal? मम्मी ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश!
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: गुस्से में लाल घूम रही थी आलिया भट्ट, ननद करीना ने शांत कराया भाभी का दिमाग
Bigg Boss 18: स्प्रे टास्क में कशिश कपूर और ईशा सिंह ने चुन-चुनकर लिया बदला, चाहत पांडे को दिया 'लीच' का टैग
Fateh: अपनी अगली फिल्म की सारी कमाई यहां दान करेंगे सोनू सूद, रिलीज से पहले ही एक्टर ने किया बड़ा दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited