Cannes 2023: ईशा गुप्ता को व्हाइट ड्रेस में देखकर छूटी लोगों की हंसी, बोले 'ये नाइट ड्रेस पहनकर...'

Esha Gupta trolled for Cannes 2023 Look: बॉलीवुड अदाकारा ईशा गुप्ता व्हाइट गाउन पहनकर कान 2023 के रेड कारपेट पर चलती दिखाई दीं। ईशा गुप्ता इस खूबसूरत ड्रेस की वजह से इन दिनों ट्रोल हो रही हैं। लोग यह बोलकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं कि वो नाइट ड्रेस पहनकर कान में पहुंच गई हैं।

Esha Gupta cannes 2023

Esha Gupta trolled for Cannes 2023 Look: बॉलीवुड अदाकारा ईशा गुप्ता ने व्हाइट रंग की ड्रेस पहनकर कान फिल्म फेस्टिवल पहुंची, जिसें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ईशा गुप्ता को व्हाइट रंग की ड्रेस में देखकर उनके फैंस का दिल खुश हो उठा। अदाकारा के फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि कई सारे लोग ऐसे भी हैं, जो ईशा गुप्ता का मजाक उड़ा रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि ईशा गुप्ता की ड्रेस नाइट ड्रेस जैसी लग रही है। लोग ईशा गुप्ता का इस कारण मजाक उड़ा रहे हैं और जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

ईशा गुप्ता को ट्रोल कर रहे हैं लोग

ईशा गुप्ता ने बहुत सोच-समझकर कान लुक सलेक्ट किया था लेकिन कुछ लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अदाकारा ईशा गुप्ता की ड्रेस कान लायक नहीं है क्योंकि ये नाइट ड्रेस जैसी लग रही है। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, 'ये क्या पहनकर वहां चली गई, ये तो नाइट ड्रेस जैसी लग रही है।' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, 'ईशा गुप्ता जी आप लग तो खूबसूरत रही हैं लेकिन ये ड्रेस थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।'

End Of Feed