Sushant Singh Rajput की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के पांच साल बाद सीबीआई ने अपनी ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल की है। सीबीआई ने रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा कि मामले में हत्या करने के कोई सबूत नहीं मिले है। जिस कारण हत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और ये एक आत्महत्या है।

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर की मौत की खबर सुनकर सभी को बड़ा झटका लगा था। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार और कई फैंस इसे मर्डर बताते थे। अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की तरफ से मुंबई कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी गई है।
इस मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) के वकील ने कहा-"हम सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की सभी कोणों से गहन जांच की और केस बंद कर दिया।"अधिकारियों ने बताया जांच एजेंसी ने राजपूत की मौत से संबंधित दो अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट पेश की। पहली जिनमें से एक आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में है जो उनके पिता के.के. सिंह ने दर्ज कराया था और दूसरी चक्रवर्ती द्वारा उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। एक्टर के पिता द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर जांच की समापन रिपोर्ट बिहार के पटना में एक विशेष अदालत के प्रस्तुत की गई, जबकि चक्रवर्ती के मामले में एक मुंबई में एक विशेष अदालत के समक्ष दायर की गई।
कब हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने अपार्टमेंट की छत से लटके पाए गए थे। उस समय उनकी उम्र 34 साल थी। उनकी मौत के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार किया था और इस सिलसिले में उनसे कई बार घंटों पूछताछ की थी। मुंबई के अस्पताल में किए गए पोस्टमॉर्टम से यह पता चला था कि एक्टर की मौत दम घुटने के कारण हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

इमरान हाशमी ने दिया जावेद शेख के लगाए इल्जामों का जवाब, साफ-साफ कर दिया इंकार ' हम कोई दोस्त नहीं'

YRKKH Spoiler 25 March: अभिरा के कारण सच छुपाने पर मजबूर होगा अरमान, रुही खेलेगी ये बड़ा दांव

सिकंदर मूवी: सेंसर बोर्ड ने म्यूट किया सलमान खान की फिल्म में ये शब्द, मिली UA 13+ रेटिंग

प्रतीक स्मिता पाटिल ने पिता राज बब्बर का सरनेम हटाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'वो शख्स कभी मेरी जिंदगी...'

आमिर खान की बहन निखत खान साउथ की फिल्म में दिखाएंगी एक्टिंग का हुनर, मोहनलाल संग करेंगी धमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited